{"_id":"6820f3b5bcea9078e50ce4b9","slug":"petrol-pump-worker-and-driver-beaten-up-six-arrested-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-137331-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: पेट्रोलपंप कर्मी और चालक को पीटा, छह पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: पेट्रोलपंप कर्मी और चालक को पीटा, छह पकड़े गए
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन


उसका बाजार। क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार की देर रात मनबढ़ों ने एक ड्राइवर और पंप कर्मी को बेरहमी से पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के सभी छह आरोपियों को हिरासत में लेकर रात भर हवालात में रखा और रविवार को न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के पास एक चालक अपनी ट्रक को पीछे कर रहा था, इसी बीच पीछे से आ रही एक चार पहिया वाहन में ट्रक से ठोकर लग गई। इसमें सवार लोग नीचे उतरे और ट्रक ड्राइवर को बाहर खींचकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद अशोक नगर वार्ड निवासी पेट्रोल पंप कर्मी शनि यादव ने मारपीट का वीडियो बना लिया। यह बात दबंगों को नागवार लगी। उन्होंने वीडियो डिलीट करने की बात कहते हुए उसे मारने-पीटने लगे। अपने साथी कर्मी को पिटता देख एक कर्मी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम पता धर्मराज यादव (22) निवासी कुआंहाटा, थाना उसका बाजार, गुलाब चौधरी (32) निवासी बर्डपुर नंबर पांच, टोला हरडिहवा थाना मोहाना, अजय कुमार चौधरी (40), पप्पू शर्मा (39), योगेन्द्र (23), सुनील (36) सभी निवासी ग्राम संतोरी, थाना चिल्हिया जिला सिद्धार्थनगर बताया।
इस संबंध में एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मारपीट कर रहे सभी छह लोगों को हिरासत में ले लिया। वादी शनि यादव की तहरीर पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जांच शुरू हो गई है, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के पास एक चालक अपनी ट्रक को पीछे कर रहा था, इसी बीच पीछे से आ रही एक चार पहिया वाहन में ट्रक से ठोकर लग गई। इसमें सवार लोग नीचे उतरे और ट्रक ड्राइवर को बाहर खींचकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद अशोक नगर वार्ड निवासी पेट्रोल पंप कर्मी शनि यादव ने मारपीट का वीडियो बना लिया। यह बात दबंगों को नागवार लगी। उन्होंने वीडियो डिलीट करने की बात कहते हुए उसे मारने-पीटने लगे। अपने साथी कर्मी को पिटता देख एक कर्मी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम पता धर्मराज यादव (22) निवासी कुआंहाटा, थाना उसका बाजार, गुलाब चौधरी (32) निवासी बर्डपुर नंबर पांच, टोला हरडिहवा थाना मोहाना, अजय कुमार चौधरी (40), पप्पू शर्मा (39), योगेन्द्र (23), सुनील (36) सभी निवासी ग्राम संतोरी, थाना चिल्हिया जिला सिद्धार्थनगर बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मारपीट कर रहे सभी छह लोगों को हिरासत में ले लिया। वादी शनि यादव की तहरीर पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जांच शुरू हो गई है, वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।