{"_id":"68cc5277d91d79218e07c084","slug":"siddharthnagar-news-transformer-burnt-power-outage-in-pandaria-for-five-days-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144893-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ट्रांसफाॅर्मर जला, पांच दिन से पंडरिया की बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ट्रांसफाॅर्मर जला, पांच दिन से पंडरिया की बिजली गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत संतोरी के टोला पंडरिया गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जल गया है। इससे इस पूरे गांव की बिजली आपूर्ति पांच दिन से बंद पड़ी है। यहां के लोगों को इस उमस भरी गर्मी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पकड़ी फीडर की ओर से संतोरी के टोला पंडरिया गांव में लगा 25 केवीए ट्रांसफाॅर्मर के जल जाने से इस पूरे गांव की बिजली आपूर्ति पांच दिन से बंद पड़ी है। इससे यहां के लोगों को इस उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना और अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। लोगों के घर में लगे इन्वर्टर और अन्य दैनिक उपयोग में आने वाले चीजें बंद पड़ी हैं। लोगों के कहने के बाद भी अभी तक नहीं बदला गया ट्रांसफाॅर्मर लोगों का कहना है कि इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय चोरी का माहौल है और बरसात के समय जहरीले जानवरों का डर बना हुआ है।
इसी गांव के दयादास, बीदुर, सेवक, नंदलाल, चीनक, राजेंद्र, धर्मेंद्र, सागर, पिंटू, महावीर धनीराम आदि लोगों ने इस खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को सही कराकर आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।

इसी गांव के दयादास, बीदुर, सेवक, नंदलाल, चीनक, राजेंद्र, धर्मेंद्र, सागर, पिंटू, महावीर धनीराम आदि लोगों ने इस खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को सही कराकर आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन