{"_id":"68c5b0287c37ce3aa90b96ca","slug":"tempo-driver-attacked-with-a-rod-and-3-thousand-rupees-snatched-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144567-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: टेंपाे चालक पर रॉड से हमला कर तीन हजार छीने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: टेंपाे चालक पर रॉड से हमला कर तीन हजार छीने
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
ढेबरुआ। थाना क्षेत्र के जमधरा और ढेकहरी गांव के बीच शुक्रवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने टैंपो चालक पर हमलाकर तीन हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात दुर्गेश यादव अपने टैंपो से ढेबरुआ से अपने घर ढेकहरी बुजुर्ग जा रहे थे। जमधरा और ढेकहरी गांव के बीच पुल के पास घात लगाकर बैठे पांच से छह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने टैंपो रोक लिया। बदमाशों ने पहले रॉड से हमला किया और फिर चाकू से वारकर 3100 रुपये छीन लिए।
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे तो बदमाश भाग गए। घायल दुर्गेश को ग्रामीणों ने एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। इस संबंध में ढेबरुआ एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। संवाद

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात दुर्गेश यादव अपने टैंपो से ढेबरुआ से अपने घर ढेकहरी बुजुर्ग जा रहे थे। जमधरा और ढेकहरी गांव के बीच पुल के पास घात लगाकर बैठे पांच से छह अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने टैंपो रोक लिया। बदमाशों ने पहले रॉड से हमला किया और फिर चाकू से वारकर 3100 रुपये छीन लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे तो बदमाश भाग गए। घायल दुर्गेश को ग्रामीणों ने एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। इस संबंध में ढेबरुआ एसओ नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। संवाद