{"_id":"681ccbcf60b2e9f5d4086c22","slug":"dead-bodies-of-young-man-and-woman-found-hanging-the-forest-in-sonbhadra-suicide-suspected-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्यार का दर्दनाक अंत: जंगल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, परिजनों को नामंजूर था रिश्ता; उठाया खाैफनाक कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार का दर्दनाक अंत: जंगल में मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, परिजनों को नामंजूर था रिश्ता; उठाया खाैफनाक कदम
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Crime News: यूपी के सोनभद्र में लाश मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर रामपुर बरकोनिया थाने की पुलिस पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद दोनों की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
Sonbhadra Crime: सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ जंगल में गुरुवार को युवक-युवती का शव एक साथ पेड़ से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। एसपी और सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
बैजनाथ गांव से सटे जंगल में गुरुवार की दोपहर बाद पशु लेकर गए चरवाहों की नजर बरगद के पेड़ से लटकते शव पर पड़ी। फंदे के सहारे युवक-युवती का शव लटक रहा था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लड़के की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड (17) निवासी मुरैला और लड़की की पहचान चिंता पुत्री रामचंद्र गोंड़ (15) निवासी मुरैला की बताई गई है। दोनों का थाना क्षेत्र रामपुर बरकोनिया है।दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई।

रामपुर बरकोनिया एसओ कमल नयन दुबे भी फोर्स के साथ माैके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतरवाकर छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सदर रणधीर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मौके की स्थिति देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।