सोनभद्र में दर्दनाक हादसा: खाई में पलटी श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, तीन बच्चों समेत 16 लोग घायल; 13 रेफर
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले में दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर माैके पर जुगैल थाने की पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। 13 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
विस्तार
UP Accident News: सोनभद्र जुगैल थाना क्षेत्र के पहाड़ी मार्ग पर शुक्रवार की देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए। सभी घायल जमुअल गांव के निवासी हैं, जो प्रसिद्ध जिरही माता मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। चोपन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिकअप वाहन में 20 से अधिक सवारियां बैठी थीं। पहाड़ी मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण हटते ही वाहन सड़क किनारे पलटकर खाई में चला गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया।
मची चीख-पुकार
सीएचसी चोपन में डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर 13 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में किसी की हालत नाजुक नहीं है, अधिकतर को सिर और सीने में चोट आई है।
सूचना मिलते ही सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने चोपन सीएचसी पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।