{"_id":"6903ab8394a380aab60b1856","slug":"13-players-selected-in-athletics-boys-and-girls-category-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-143477-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: एथलेटिक्स बालक-बालिका वर्ग में 13 खिलाड़ी चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: एथलेटिक्स बालक-बालिका वर्ग में 13 खिलाड़ी चयनित
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:46 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सुल्तानपुर। प्रयागराज के पं. मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक होने वाली प्रदेशीय विद्यालीय बालक-बालिका वर्ग में जिले के 13 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जिले के ये खिलाड़ी अयोध्या मंडल की ओर से खेलेंगे। चयनित खिलाड़ी बृहस्पतिवार सुबह प्रयागराज के लिए रवाना हो गए, जहां वे शुक्रवार को प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में आयुषी 800 मीटर दौड़, काजल हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, शाॅट पुट, रोली सिंह ऊंची कूद, त्रिकूद, प्रेम कुमारी डिस्कस थ्रो, शाहिन बानो 1500 मीटर व 3000 मीटर दौड़ में चयन हुआ है। अंडर-14 बालिका वर्ग में शगुन दुबे ऊंची कूद, अंशिका यादव लंबी कूद व ऊंची कूद में चयनित हुई हैं। अंडर-14 बालक वर्ग में आयुष शर्मा शॉट पुट व आदर्श मौर्या का डिस्कस थ्रो के लिए चयन हुआ है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अंडर-19 बालक वर्ग में हिमेश मिश्रा 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, राज निर्मल जेवलिन थ्रो व सूरज यादव का 400 मीटर हर्डल (बाधा दौड़) में चयनित हुए हैं। टीम कोच दिलीप कुमार, रीतू सिंह, सुमन यादव, टीम मैनेजर कौशलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, वीरपाल सिंह, स्मिता पटेल, अंकित भट्ट की देखरेख में खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जिले के ये खिलाड़ी अयोध्या मंडल की ओर से खेलेंगे। चयनित खिलाड़ी बृहस्पतिवार सुबह प्रयागराज के लिए रवाना हो गए, जहां वे शुक्रवार को प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में आयुषी 800 मीटर दौड़, काजल हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, शाॅट पुट, रोली सिंह ऊंची कूद, त्रिकूद, प्रेम कुमारी डिस्कस थ्रो, शाहिन बानो 1500 मीटर व 3000 मीटर दौड़ में चयन हुआ है। अंडर-14 बालिका वर्ग में शगुन दुबे ऊंची कूद, अंशिका यादव लंबी कूद व ऊंची कूद में चयनित हुई हैं। अंडर-14 बालक वर्ग में आयुष शर्मा शॉट पुट व आदर्श मौर्या का डिस्कस थ्रो के लिए चयन हुआ है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अंडर-19 बालक वर्ग में हिमेश मिश्रा 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, राज निर्मल जेवलिन थ्रो व सूरज यादव का 400 मीटर हर्डल (बाधा दौड़) में चयनित हुए हैं। टीम कोच दिलीप कुमार, रीतू सिंह, सुमन यादव, टीम मैनेजर कौशलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, वीरपाल सिंह, स्मिता पटेल, अंकित भट्ट की देखरेख में खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।