{"_id":"6903a37841e18f72e000a540","slug":"bar-bench-cooperation-necessary-in-judicial-system-district-judge-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-143522-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"न्यायिक प्रणाली में बार-बेंच का सहयोग जरूरी: जिला जज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    न्यायिक प्रणाली में बार-बेंच का सहयोग जरूरी: जिला जज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:12 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सुल्तानपुर। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को अधिवक्ता सभागार में नवागत जिला जज सुनील कुमार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बार अध्यक्ष व महासचिव व अन्य ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। जिला जज ने कहा कि जज बनने के पहले हमने भी करीब 10 वर्ष तक वकालत की है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
अधिवक्ताओं के सामने क्या-क्या विसंगतियां आती हैं, उनका दर्द क्या है, मैं अच्छी तरह से समझता हूं। इस दौरान एडीजे संतोष कुमार, राकेश पांडेय, सीजेएम नवनीत सिंह व पूर्व बार अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल, नरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष पांडेय, अशोक सिंह बिसेन, विजय पांडेय, पुष्पलता मौर्य, राजेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
अधिवक्ताओं के सामने क्या-क्या विसंगतियां आती हैं, उनका दर्द क्या है, मैं अच्छी तरह से समझता हूं। इस दौरान एडीजे संतोष कुमार, राकेश पांडेय, सीजेएम नवनीत सिंह व पूर्व बार अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ल, नरेंद्र बहादुर सिंह, संतोष पांडेय, अशोक सिंह बिसेन, विजय पांडेय, पुष्पलता मौर्य, राजेश शुक्ल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन