{"_id":"689b339c1551b668950bd06e","slug":"brother-and-sister-died-due-to-snake-bite-three-children-were-sleeping-on-the-same-cot-with-a-mosquito-net-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्पदंश से भाई-बहन की मौत: एक ही चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे तीन बच्चे, टूटा दुखों का पहाड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्पदंश से भाई-बहन की मौत: एक ही चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे तीन बच्चे, टूटा दुखों का पहाड़
अमर उजाला नेटवर्क, अखंडनगर (सुल्तानपुर)
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 12 Aug 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार
सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर के जमालपुर गांव में सर्प दंश से भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
जमालपुर गांव में सोमवार रात मच्छरदानी लगाकर सो रहे सगे भाई-बहन को सांप ने काट लिया। परिजनों ने दोनों को जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। दोपहर के समय दोनों के शव लेकर परिजन अखंडनगर सीएचसी पहुंचे।

Trending Videos
गांव निवासी प्रहलाद राजभर की बड़ी पुत्री आरुषी (16), अपनी छोटी बहन अनन्या (11) व भाई श्रेयांश (06) के साथ सोमवार रात खाना खाकर चारपाई पर सोने चली गई। परिजनों के अनुसार तीनों बच्चे एक ही चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। देर रात करीब 11 बजे आरुषी व श्रेयांश की तबीयत खराब हो गई, दोनों को उल्टियां होने लगीं। दोनों बच्चों ने बताया कि उनके पैर में किसी जानवर ने काट लिया है। हालत गंभीर होने पर घर वालों ने आरुषी व श्रेयांश को जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह इलाज के दौरान पहले श्रेयांश ने दम तोड़ दिया, कुछ ही देर बाद आरुषी की भी मौत हो गई। घर वाले भाई-बहन का शव लेकर अखंडनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां, से अखंडनगर पुलिस को जानकारी दी गई। अखंडनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी अखंडनगर से भाई-बहन की मौत की जानकारी मिली। पिता प्रहलाद राजभर के अनुसार दोनों बच्चों की सांप के काटने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
दो बच्चों की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रहलाद राजभर मजदूरी करते हैं। उनकी बड़ी पुत्री आरुषी कक्षा नौ की छात्रा थी। छोटा पुत्र श्रेयांश गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। भाई-बहनों में काफी लगाव था। आरुषी व श्रेयांश को सांप ने काट लिया, जबकि अनन्या बच गई। दोनों की मौत से पिता प्रहलाद, मां रेखा देवी व उनकी मझली पुत्री अनन्या सहित अन्य परिजनों में चीख-पुकार मची है।