{"_id":"6903a6e318bcbb36a7075ef5","slug":"businessman-dies-due-to-electric-shock-in-iron-rod-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-143498-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: लोहे की रॉड में करंट से व्यापारी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: लोहे की रॉड में करंट से व्यापारी की मौत
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:26 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अलीगंज। धम्मौर के भांटी निवासी व्यापारी राजेंद्र कुमार गुप्ता (45) की बृहस्पतिवार दोपहर अलीगंज बाजार में सड़क की पटरी पर लगे लोहे की रॉड में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह यहां साप्ताहिक बाजार में फेरी लगाने आए थे। बंधुआकला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
स्थानीय लोगों के मुताबिक बृहस्पतिवार को अलीगंज में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज से व्यापारी आकर फुटपाथ पर दुकानें लगाते हैं। भांटी निवासी राजेंद्र कुमार गुुप्ता करीब दो बजे मोपेड से अलीगंज बाजार पहुंचे। बारिश के दौरान सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपनी लाई-चूरा की दुकान लगा रहे थे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
स्थानीय लाेगों ने बताया कि तभी सड़क की पटरी पर गड़े एक लोहे की रॉड में प्लास्टिक का तिरपाल बांधने लगे। लोहे की रॉड से बंधे एक केबल है। जिससे लोहे की रॉड में करंट उतर आया था। तिरपाल बांधते समय ही राजेंद्र कुमार करंट लगने से झुलसकर गिर पड़े। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बंधुआकला पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बाजारों में लगाते थे फेरी
राजेंद्र कुमार आसपास की बाजारों में फेरी लगाने का काम करते थे। परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। परिवार में पत्नी कृष्णा देवी, पुत्री सुषमा (24), अनुपमा (22), शुभी (18), देवराज गुप्ता (15) व सबसे छोटी पुत्री अंतिमा (08) है। राजेंद्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
स्थानीय लोगों के मुताबिक बृहस्पतिवार को अलीगंज में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज से व्यापारी आकर फुटपाथ पर दुकानें लगाते हैं। भांटी निवासी राजेंद्र कुमार गुुप्ता करीब दो बजे मोपेड से अलीगंज बाजार पहुंचे। बारिश के दौरान सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपनी लाई-चूरा की दुकान लगा रहे थे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            स्थानीय लाेगों ने बताया कि तभी सड़क की पटरी पर गड़े एक लोहे की रॉड में प्लास्टिक का तिरपाल बांधने लगे। लोहे की रॉड से बंधे एक केबल है। जिससे लोहे की रॉड में करंट उतर आया था। तिरपाल बांधते समय ही राजेंद्र कुमार करंट लगने से झुलसकर गिर पड़े। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बंधुआकला पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
बाजारों में लगाते थे फेरी
राजेंद्र कुमार आसपास की बाजारों में फेरी लगाने का काम करते थे। परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। परिवार में पत्नी कृष्णा देवी, पुत्री सुषमा (24), अनुपमा (22), शुभी (18), देवराज गुप्ता (15) व सबसे छोटी पुत्री अंतिमा (08) है। राजेंद्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।