{"_id":"6903a9cb28afe1b23708f0b5","slug":"case-against-sp-city-president-for-controversial-comment-on-facebook-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-143481-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: फेसबुक पर विवादित टिप्पणी के मामले में सपा नगर अध्यक्ष पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: फेसबुक पर विवादित टिप्पणी के मामले में सपा नगर अध्यक्ष पर केस
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:39 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सुल्तानपुर। भाजपा महिला मोर्चा की निवर्तमान जिला मंत्री मंजू सागर कसौंधन ने सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और संतोष चौधरी पर फेसबुक पर धार्मिक व व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने का आरोप लगाया है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
उन्होंने प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से की। एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ बुधवार को कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पुरानी हनुमानगढ़ी, लखनऊ नाका निवासी महिला भाजपा नेता मंजू सागर कसौंधन के मुताबिक उनका फेसबुक अकाउंट मंजू सागर के नाम से है। उन्होंने सात अगस्त को फेसबुक पर एक समाचार की पोस्ट डाली थी। वह पोस्ट गुरुद्वारे की संपत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित थी। इस मामले में सपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र भी आरोपी हैं। उस पोस्ट को मंजू सागर कसौंधन के पुत्र दिवेश सागर ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया।
आरोप है कि दिवेश सागर की पोस्ट पर सपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निवासी पुरानी हनुमानगढ़ी, कोतवाली नगर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। आरोप है कि 11 सितंबर को धर्मेंद्र चौधरी और संतोष चौधरी ने फेसबुक पर लखनऊ नाका स्थित उदासीन पंथ के गुरुद्वारे को अय्याशी का अड्डा व प्रमुख सेवादार को अपराधी आदि लिखकर अभद्र टिप्पणी की है। इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, सपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने आरोप को निराधार बताया। कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
उन्होंने प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से की। एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ बुधवार को कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुरानी हनुमानगढ़ी, लखनऊ नाका निवासी महिला भाजपा नेता मंजू सागर कसौंधन के मुताबिक उनका फेसबुक अकाउंट मंजू सागर के नाम से है। उन्होंने सात अगस्त को फेसबुक पर एक समाचार की पोस्ट डाली थी। वह पोस्ट गुरुद्वारे की संपत्ति पर अवैध कब्जे से संबंधित थी। इस मामले में सपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र भी आरोपी हैं। उस पोस्ट को मंजू सागर कसौंधन के पुत्र दिवेश सागर ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया।
आरोप है कि दिवेश सागर की पोस्ट पर सपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निवासी पुरानी हनुमानगढ़ी, कोतवाली नगर लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। आरोप है कि 11 सितंबर को धर्मेंद्र चौधरी और संतोष चौधरी ने फेसबुक पर लखनऊ नाका स्थित उदासीन पंथ के गुरुद्वारे को अय्याशी का अड्डा व प्रमुख सेवादार को अपराधी आदि लिखकर अभद्र टिप्पणी की है। इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, सपा के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने आरोप को निराधार बताया। कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।