{"_id":"6903a40d74601c8d4303b899","slug":"decision-postponed-again-in-murder-case-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-143518-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हत्या के केस में फिर टला फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: हत्या के केस में फिर टला फैसला
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:14 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सुल्तानपुर। गोली मारकर हत्या करने के मामले में बृहस्पतिवार को भी अपर जिला जज प्रथम संतोष कुमार की अदालत ने फैसले की तारीख फिर टाल दी। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 10 नवंबर की तारीख तय की है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
कुड़वार थाने के बहलोलपुर गांव निवासी उमाकांत मिश्र ने 31 अक्तूबर 2018 की घटना बताते हुए अपनी पत्नी अर्चना मिश्रा के मायके वालों के खिलाफ अपने भाई श्रीकांत मिश्र की गोली मारकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रजनीश मिश्र, गोलू मिश्रा, अजय मिश्र, गिरजेश मिश्र, अर्चना मिश्रा (विवेचना में नाम प्रकाश में आया) व एक बाल अपचारी को आरोपी बनाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
पांच आरोपियों के खिलाफ अपर जिला जज प्रथम की अदालत में सुनवाई चल रही है। अदालत ने पिछली पेशी पर फैसले की तारीख तय की थी, लेकिन आरोपी अर्चना मिश्रा की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका की वजह से अगली सुनवाई तक निर्णय करने पर रोक लगा दी गई थी। इस वजह से पिछली पेशी पर फैसला टल गया था और 30 अक्तूबर की तारीख तय की गई थी। संवाद
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
कुड़वार थाने के बहलोलपुर गांव निवासी उमाकांत मिश्र ने 31 अक्तूबर 2018 की घटना बताते हुए अपनी पत्नी अर्चना मिश्रा के मायके वालों के खिलाफ अपने भाई श्रीकांत मिश्र की गोली मारकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रजनीश मिश्र, गोलू मिश्रा, अजय मिश्र, गिरजेश मिश्र, अर्चना मिश्रा (विवेचना में नाम प्रकाश में आया) व एक बाल अपचारी को आरोपी बनाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पांच आरोपियों के खिलाफ अपर जिला जज प्रथम की अदालत में सुनवाई चल रही है। अदालत ने पिछली पेशी पर फैसले की तारीख तय की थी, लेकिन आरोपी अर्चना मिश्रा की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल याचिका की वजह से अगली सुनवाई तक निर्णय करने पर रोक लगा दी गई थी। इस वजह से पिछली पेशी पर फैसला टल गया था और 30 अक्तूबर की तारीख तय की गई थी। संवाद