{"_id":"6903aa69793e13ba9b004c85","slug":"former-chc-superintendent-accused-of-obscene-behavior-with-female-staff-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-143517-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: पूर्व सीएचसी अधीक्षक पर महिला स्टाफ से अश्लील हरकत का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: पूर्व सीएचसी अधीक्षक पर महिला स्टाफ से अश्लील हरकत का आरोप
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:41 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                लंभुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार पर एक महिला स्टाफ ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला ने आईजीआरएस के जरिये चार अक्तूबर को मामले की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा शिकायत दर्ज कराई है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बृहस्पतिवार को अधीक्षक का महिला से अश्लील बातचीत करते ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फजीहत होते देख सीएमओ ने जांच टीम बना दी है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
महिला ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने चार अक्तूबर काे उसके पास कॉल किया और अश्लील बातें करने लगे, विरोध किया तो स्थानांतरण की धमकी दी। सात अक्तूबर को आईजीआरएस के जरिये शिकायत दर्ज कराई, 22 अक्तूबर को गलत रिपोर्ट लगा दी गई। फिर से शिकायत की है। आरोपी से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
14 अक्तूबर को सीएचसी में एक महिला की लापरवाही से हुई मौत के मामले में तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को हटाया गया था। अधीक्षक तबादला रुकवाने का प्रयास करते दिखे। बुधवार को डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
बृहस्पतिवार को अधीक्षक का महिला से अश्लील बातचीत करते ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। फजीहत होते देख सीएमओ ने जांच टीम बना दी है।
महिला ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने चार अक्तूबर काे उसके पास कॉल किया और अश्लील बातें करने लगे, विरोध किया तो स्थानांतरण की धमकी दी। सात अक्तूबर को आईजीआरएस के जरिये शिकायत दर्ज कराई, 22 अक्तूबर को गलत रिपोर्ट लगा दी गई। फिर से शिकायत की है। आरोपी से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            14 अक्तूबर को सीएचसी में एक महिला की लापरवाही से हुई मौत के मामले में तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल कुमार को हटाया गया था। अधीक्षक तबादला रुकवाने का प्रयास करते दिखे। बुधवार को डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।