{"_id":"6903a4c6673e37330509400c","slug":"hospital-found-running-with-care-taker-sealed-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-143519-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: केयर टेकर के भरोसे चलता मिला अस्पताल, सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: केयर टेकर के भरोसे चलता मिला अस्पताल, सील
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:17 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        चांदा बाजार में संचालित अस्पताल में भर्ती मरीजों से पूछताछ करती स्वास्थ्य विभाग की टीम। सोशल मी
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                चांदा। कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित एक निजी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने छापा मारा तो संचालक, चिकित्सक व सर्जन नहीं मिले। केयरटेकर के भरोसे अस्पताल चलता मिला। यहां ऑपरेशन के बाद तीन मरीज भर्ती थे। अधिकारियों ने अस्पताल काे सील करते हुए तीनों मरीजों को सीएचसी पीपी कमैचा में शिफ्ट किया। संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
चांदा कस्बे में एक प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से संचालित था। इसकी शिकायत सीएमओ डॉ. भरत भूषण से की गई थी। उनके निर्देश पर बृहस्पतिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात दत्त तिवारी की अगुवाई में वरिष्ठ सहायक विजय कुमार राय, सुनील कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरसी यादव, बीपीएम दिनेश कुमार सिंह, एसआई तीर्थराज सिंह और कांस्टेबल अमितेश व वीरेंद्र यादव की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अस्पताल के हॉल में 25, 26 और 29 अक्तूबर को ऑपरेशन के तीन मरीज मिले। मरीजों का ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया, ये भी जानकारी टीम को नहीं मिल सकी है। अधिकारियों ने स्टॉफ से अस्पताल के पेपर मांगे तो वो दिखा नहीं सके। तीनों मरीजों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा भेजा गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभुदत्त तिवारी ने बताया कि हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहा था। मौके पर संचालक, चिकित्सक व सर्जन में से कोई नहीं मिला, जांच में स्टाफ कोई पेपर नहीं दिखा सका। हॉस्पिटल को सील किया गया है। संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चांदा सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
चांदा कस्बे में एक प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से संचालित था। इसकी शिकायत सीएमओ डॉ. भरत भूषण से की गई थी। उनके निर्देश पर बृहस्पतिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात दत्त तिवारी की अगुवाई में वरिष्ठ सहायक विजय कुमार राय, सुनील कुमार, सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरसी यादव, बीपीएम दिनेश कुमार सिंह, एसआई तीर्थराज सिंह और कांस्टेबल अमितेश व वीरेंद्र यादव की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अस्पताल के हॉल में 25, 26 और 29 अक्तूबर को ऑपरेशन के तीन मरीज मिले। मरीजों का ऑपरेशन किस डॉक्टर ने किया, ये भी जानकारी टीम को नहीं मिल सकी है। अधिकारियों ने स्टॉफ से अस्पताल के पेपर मांगे तो वो दिखा नहीं सके। तीनों मरीजों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा भेजा गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभुदत्त तिवारी ने बताया कि हॉस्पिटल अवैध रूप से चल रहा था। मौके पर संचालक, चिकित्सक व सर्जन में से कोई नहीं मिला, जांच में स्टाफ कोई पेपर नहीं दिखा सका। हॉस्पिटल को सील किया गया है। संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चांदा सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।