{"_id":"696150496574dbbfef0cf709","slug":"mungra-badshahpur-beat-blessing-eleven-and-azamgarh-beat-lakhimpur-kheeri-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-147833-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मुंगरा बादशाहपुर ने आशीर्वाद इलेवन और आजमगढ़ ने लखीमपुर खीरी को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मुंगरा बादशाहपुर ने आशीर्वाद इलेवन और आजमगढ़ ने लखीमपुर खीरी को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
कादीपुर में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
कादीपुर (सुल्तानपुर)। कादीपुर क्रिकेट लीग की तरफ से कस्बे के जूनियर हाईस्कूल के मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 वें दिन शुक्रवार को दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला मुंगरा बादशाहपुर और आशीर्वाद इलेवन बेलवाई के बीच खेला गया।
मुंगरा बादशाहपुर के कप्तान संदीप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में संकेत यादव के 48 और अनुज यादव के 44 रन की मदद से 168 रन बनाए। कप्तान प्रवेश यादव की अगुवाई में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशीर्वाद इलेवन बेलवाई की टीम के सभी खिलाड़ी 12 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह मुंगरा बादशाहपुर ने 69 रन से मैच जीत लिया।
दूसरा मुकाबला आजमगढ़ और लखीमपुर खीरी के बीच खेला गया। आजमगढ़ के कप्तान विजय साहनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आजमगढ़ टीम के सभी खिलाड़ी 12.5 ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान विजय साहनी ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया। कप्तान अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीमपुर खीरी की टीम 94 रन ही बना पाई। इस तरह आजमगढ़ ने दो रन से मैच जीत लिया। लखीमपुर खीरी की तरफ से मोहम्मद आकिफ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
आयोजक ने बताया कि शनिवार को रांची और आजमगढ़ के बीच सेमी फाइनल मैच होगा। इस दौरान आयोजक धीरज मिश्र, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कुंवर प्रभुराज सिंह, नवनीत सिंह, सुनील कुमार यादव, अंकित सिंह आजाद, बांके सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुंगरा बादशाहपुर के कप्तान संदीप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में संकेत यादव के 48 और अनुज यादव के 44 रन की मदद से 168 रन बनाए। कप्तान प्रवेश यादव की अगुवाई में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आशीर्वाद इलेवन बेलवाई की टीम के सभी खिलाड़ी 12 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह मुंगरा बादशाहपुर ने 69 रन से मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मुकाबला आजमगढ़ और लखीमपुर खीरी के बीच खेला गया। आजमगढ़ के कप्तान विजय साहनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आजमगढ़ टीम के सभी खिलाड़ी 12.5 ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान विजय साहनी ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया। कप्तान अरविंद मिश्रा के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीमपुर खीरी की टीम 94 रन ही बना पाई। इस तरह आजमगढ़ ने दो रन से मैच जीत लिया। लखीमपुर खीरी की तरफ से मोहम्मद आकिफ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।
आयोजक ने बताया कि शनिवार को रांची और आजमगढ़ के बीच सेमी फाइनल मैच होगा। इस दौरान आयोजक धीरज मिश्र, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कुंवर प्रभुराज सिंह, नवनीत सिंह, सुनील कुमार यादव, अंकित सिंह आजाद, बांके सिंह आदि मौजूद रहे।