{"_id":"68c47a5d53f499a24f0af9e1","slug":"players-selected-for-divisional-level-kabaddi-competition-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-140719-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन

पंत स्टेडियम में कबड्डी का ट्रायल देते खिलाड़ी।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर समन्वय बालक-बालिका कबड्डी के लिए बृहस्पतिवार को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल हुआ। शुक्रवार को इसका परिणाम जारी किया गया। जिसमें 10 बालक व 10 बालिकाओं का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
बालक वर्ग में निखिल सरोज, अर्पित यादव, रोहित यादव, रोशन दूबे, आकाश, आकाश कुमार, रुद्र प्रताप श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, रोहित, शशांक सिंह शामिल हैं। बालिका वर्ग में निष्ठा वर्मा, शालिनी भीम, स्वाती, रूचि, स्वाती, प्रज्ञा, अंशिका, आकांक्षा,चंद्रिका इव्या का चयन हुआ है।
क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि बालिका टीम शनिवार को मंडलीय चयन में प्रतिभाग करेगी। वहीं, बालक टीम का ट्रायल 15 सितंबर को होगा। बताया कि प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ मंडल ट्रायल में शामिल होंगे। चयन कर्ता स्टेडियम कोच राम नरेश, आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप यादव रहे।

Trending Videos
बालक वर्ग में निखिल सरोज, अर्पित यादव, रोहित यादव, रोशन दूबे, आकाश, आकाश कुमार, रुद्र प्रताप श्रीवास्तव, शिवम वर्मा, रोहित, शशांक सिंह शामिल हैं। बालिका वर्ग में निष्ठा वर्मा, शालिनी भीम, स्वाती, रूचि, स्वाती, प्रज्ञा, अंशिका, आकांक्षा,चंद्रिका इव्या का चयन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि बालिका टीम शनिवार को मंडलीय चयन में प्रतिभाग करेगी। वहीं, बालक टीम का ट्रायल 15 सितंबर को होगा। बताया कि प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ मंडल ट्रायल में शामिल होंगे। चयन कर्ता स्टेडियम कोच राम नरेश, आनंद श्रीवास्तव, प्रदीप यादव रहे।