दोस्तों संग प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी: चाकू लेकर पहुंचा पिता... किया ऐसा हश्र, खौफनाक मंजर से दहल गए दिल
प्रेमी दोस्तों संग प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। पीछे से चाकू लेकर नहर किनारे उन्हीं झाड़ियों में युवती का पिता पहुंच गया। चाकू के ताबड़तोड़ वार से एक किशोर की मौत हो गई। प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है। खौफनाक मंजर देख लोगों के दिल दहल गए।

विस्तार
कादीपुर क्षेत्र के पलिया गोलपुर गांव में रविवार देर रात प्रेम-प्रसंग के कारण हुई खूनी वारदात में युवती के पिता ने बेटी के प्रेमी व उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में प्रेमी युवक घायल हो गया, जबकि उसके 16 वर्षीय दोस्त संजय निषाद की माैत हो गई।

मृतक संजय निषाद बेरा मारुफपुर गांव निवासी था और मुस्तफाबाद सरैया बाजार स्थित समोसे की दुकान पर काम करता था। दुकान मालिक का बेटा कुनाल (22) उसका पुराना मित्र है। रविवार को कुनाल, संजय व बाबू खान को बाइक पर बैठाकर युवती से मिलने पलिया गोलपुर गया था। रात करीब दो बजे जब तीनों युवक नहर के किनारे पहुंचे तो युवती भी मिलने आई। तभी युवती का पिता घनश्याम कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और चाकू से कुनाल और संजय पर हमला कर दिया।
बाबू खान किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। घायल अवस्था में दोनों को कादीपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुनाल का इलाज चल रहा है। मृतक संजय के पिता सुनील निषाद ने युवती के पिता घनश्याम समेत अज्ञात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
दोस्ती निभाने गया किशोर, लौटी सिर्फ लाश
ग्रामीणों के मुताबिक कुनाल और युवती में प्रेम संबंध था। उसी से मिलने के लिए वह संजय और बाबू खान को साथ ले गया था। युवती के परिजन वहां अचानक पहुंचे और हिंसक वारदात में संजय की जान चली गई। वह इस पूरे मामले से अनजान और निर्दोष था।
सबसे बड़े बेटे को खोकर बेसुध हुआ परिवार
ई रिक्शा चालक सुनील निषाद के चार बच्चों में संजय सबसे बड़ा था। उसने इस साल हाईस्कूल पास किया था। मां केशा गृहिणी हैं। घर में अब छोटे भाई आकाश (12), सुदेश (8) और बहन उजाला (10) बचे हैं। संजय की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।