{"_id":"68cc5a7631e371f90c0c20ee","slug":"this-week-all-blos-will-have-to-complete-75-percent-survey-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-141068-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: इस सप्ताह सभी बीएलओ को पूरा करना होगा 75 फीसदी सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: इस सप्ताह सभी बीएलओ को पूरा करना होगा 75 फीसदी सर्वे
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सुल्तानपुर। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के सर्वे में लगे कुछ बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का काम सुस्त मिला है। प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। प्रत्येक बीएलओ को इस सप्ताह 75 फीसदी घरों के सर्वे का काम पूरा करना होगा। सर्वे कम मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
17 अगस्त से पंचायत चुनाव के लिए नई मतदाता सूची बनाने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है। 29 सितंबर तक चलने वाले सर्वे में कूरेभार में 25 और मोतिगरपुर में सबसे कम 27 फीसदी कार्य मिला है। चार ब्लॉक ऐसे हैं, जिनका सर्वे 40 फीसदी के करीब पाया गया है। दर्जनों गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में निर्धारित समय में सर्वे के पूरा होने पर संदेह होने लगा है। हालांकि लंभुआ, पीपीकमैचा समेत कुछ ब्लॉकों में सर्वे का काम अच्छा मिला है। 29 सितंबर को पुनरीक्षण के समापन की तिथि को देखते हुए प्रशासन ने बीएलओ समेत अन्य पर शिकंजा कस दिया है।
75 फीसदी घरों के सर्वे का लक्ष्य
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को 75 फीसदी घरों के सर्वे का लक्ष्य दिया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि बीएलओ की ओर से प्रत्येक गांव का क्रमवार सर्वे किया जा रहा है। समीक्षा में लक्ष्य पूरा नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

17 अगस्त से पंचायत चुनाव के लिए नई मतदाता सूची बनाने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है। 29 सितंबर तक चलने वाले सर्वे में कूरेभार में 25 और मोतिगरपुर में सबसे कम 27 फीसदी कार्य मिला है। चार ब्लॉक ऐसे हैं, जिनका सर्वे 40 फीसदी के करीब पाया गया है। दर्जनों गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में निर्धारित समय में सर्वे के पूरा होने पर संदेह होने लगा है। हालांकि लंभुआ, पीपीकमैचा समेत कुछ ब्लॉकों में सर्वे का काम अच्छा मिला है। 29 सितंबर को पुनरीक्षण के समापन की तिथि को देखते हुए प्रशासन ने बीएलओ समेत अन्य पर शिकंजा कस दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
75 फीसदी घरों के सर्वे का लक्ष्य
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को 75 फीसदी घरों के सर्वे का लक्ष्य दिया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने बताया कि बीएलओ की ओर से प्रत्येक गांव का क्रमवार सर्वे किया जा रहा है। समीक्षा में लक्ष्य पूरा नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।