{"_id":"695177ff448cb0a72907a6ff","slug":"two-groups-of-transgender-people-clashed-breaking-the-glass-of-a-jeep-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147084-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: किन्नर के दो गुटों में जमकर मारपीट, तोड़े जीप के शीशे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: किन्नर के दो गुटों में जमकर मारपीट, तोड़े जीप के शीशे
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
बिरसिंहपुर बाजार में विवाद के दौरान आक्रोश जाहिर करता एक पक्ष के किन्नर।
विज्ञापन
जयसिंहपुर/सेमरी बाजार। विरसिंहपुर बाजार में रविवार दोपहर दो बजे किन्नरों के दो गुटों के बीच क्षेत्र विवाद में किन्नरों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक गुट के सहयोगी युवक को दूसरे गुट के किन्नरों ने कपड़े फाड़कर जमकर पीटा।
बाजार में खड़ी जीप के शीशे तोड़ दिए गए। जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस दोनों पक्षों को जयसिंहपुर कोतवाली ले गई। वहां देर शाम तक दोनों पक्ष के लोग जमा रहे।
बाजार के लोगों ने बताया कि अंबेडकरनगर जिले के बेलवाई निवासी विशाखा किन्नर गुट के लोग दोपहर विरसिंहपुर बाजार में कालीगंज मार्ग पर एक युवक से मारपीट कर रहे थे। जानकारी मंगलमुखी किन्नर समाज की अगुवा जयसिंहपुर निवासी बबिता किन्नर को मिली तो वह भी पहुंच गईं। दोनों गुटों में हाथापाई होने लगी। एक गुट के किन्नरों ने पथराव कर दिया। पथराव में बाजार में खड़ी प्रतापगढ़ की जीप के शीशे टूट गए। बबिता गुट के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग कथित रूप से नकली किन्नर बनकर क्षेत्र में बधाई लेने निकलते हैं। वहां पर दूसरे जिले के किन्नर जबरन आते हैं।
पुलिस दोनों गुट के किन्नरों को उनके वाहनों के साथ जयसिंहपुर कोतवाली ले गई। विरसिंहपुर चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण राजपूत ने बताया कि क्षेत्र विवाद में दोनों पक्षों में तनाव हुआ।
जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सूबेदार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
बाजार में खड़ी जीप के शीशे तोड़ दिए गए। जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस दोनों पक्षों को जयसिंहपुर कोतवाली ले गई। वहां देर शाम तक दोनों पक्ष के लोग जमा रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार के लोगों ने बताया कि अंबेडकरनगर जिले के बेलवाई निवासी विशाखा किन्नर गुट के लोग दोपहर विरसिंहपुर बाजार में कालीगंज मार्ग पर एक युवक से मारपीट कर रहे थे। जानकारी मंगलमुखी किन्नर समाज की अगुवा जयसिंहपुर निवासी बबिता किन्नर को मिली तो वह भी पहुंच गईं। दोनों गुटों में हाथापाई होने लगी। एक गुट के किन्नरों ने पथराव कर दिया। पथराव में बाजार में खड़ी प्रतापगढ़ की जीप के शीशे टूट गए। बबिता गुट के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग कथित रूप से नकली किन्नर बनकर क्षेत्र में बधाई लेने निकलते हैं। वहां पर दूसरे जिले के किन्नर जबरन आते हैं।
पुलिस दोनों गुट के किन्नरों को उनके वाहनों के साथ जयसिंहपुर कोतवाली ले गई। विरसिंहपुर चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण राजपूत ने बताया कि क्षेत्र विवाद में दोनों पक्षों में तनाव हुआ।
जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सूबेदार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है।
