{"_id":"6903a88cb55cc61a3a03a8b1","slug":"womens-education-is-the-basis-of-development-of-family-and-society-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-143479-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: परिवार और समाज के विकास का आधार है महिला शिक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sultanpur News: परिवार और समाज के विकास का आधार है महिला शिक्षा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर             
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 11:33 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                कादीपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड में बृहस्पतिवार को सप्त शक्ति संगम-2025 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संत तुलसीदास पीजी कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. अंजू पांडेय ने कहा कि नारी, परिवार और प्रकृति ये तीनों समाज की संतुलित व्यवस्था के प्रमुख स्तंभ हैं। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
डॉ. आरजू मिश्रा ने महिला शिक्षा को परिवार और समाज के सर्वांगीण विकास का आधार बताया। छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मावती, दुर्गा भाभी, सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका में एकांकी प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षिका रेनू सिंह ने किया।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
डॉ. आरजू मिश्रा ने महिला शिक्षा को परिवार और समाज के सर्वांगीण विकास का आधार बताया। छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मावती, दुर्गा भाभी, सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका में एकांकी प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षिका रेनू सिंह ने किया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन