{"_id":"68353833426d443faa0ea821","slug":"young-man-stabbed-to-death-who-went-to-watch-orchestra-in-sultanpur-body-recovered-in-a-woman-house-2025-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: जागरण देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खून से लथपथ लाश देख चीख उठे घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: जागरण देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खून से लथपथ लाश देख चीख उठे घरवाले
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 27 May 2025 09:27 AM IST
विज्ञापन
सार
सुल्तानपुर में जागरण देखने गए एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसकी लाश खड़ंजे पर पड़ी मिली। वहीं बगल में महिला के घर में फर्श पर खून फैला मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आकाश मिश्र की फाइल फोटो, बिलखते परिजन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार की रात जागरण देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका शव बीच खड़ंजे पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस को मौके से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos
घटना शिवगढ़ क्षेत्र के ओझी गांव की है। गांव निवासी कर्मराज मिश्र के पुत्र आकाश मिश्र (24) की हत्या हुई है। वह अपनी मां आशा देवी के साथ गांव के ही मेवालाल प्रजापति के यहां जागरण कार्यक्रम देखने गया था। बताया गया कि रात करीब 11 बजे आकाश के मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल से निकल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ेंः- UP News: फल व सब्जियों को सड़ने से बचाने के लिए तैयार होगी कोल्ड चेन, पीपीपी मॉडल अपनाने की बन रही नई नीति
उधर, देर रात जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो लोग घर जाने के लिए निकले। रास्ते में खड़ंजे पर आकाश का शव खून से लथपथ पड़ा था। इस पर ग्रामीणों की चीख निकल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उसके पेट, सीने व सिर में चोट के गहरे निशान मिले हैं। वहीं बगल में बने राजमनी के खाली घर की फर्श पर खून बिखरा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उसी घर में हत्या करके शव को रास्ते में फेंक दिया गया है।
पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
बताया गया कि आकाश दिल्ली में चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को ही वह घर आया था। इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त चाकू घटनास्थल पर ही मिल गया है। पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।