{"_id":"681d08caa6bf42b073081d3c","slug":"a-laborer-in-delhi-was-killed-by-hitting-him-with-a-broken-bottle-unnao-news-c-221-1-sknp1054-130753-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: दिल्ली में मजदूरी कर रहे युवक की टूटी बोतल से वार कर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: दिल्ली में मजदूरी कर रहे युवक की टूटी बोतल से वार कर हत्या
विज्ञापन


Trending Videos
सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के इंधनीमऊ निवासी दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहे युवक की साथी मजदूर ने टूटी बोतल से वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
गांव में मौजूद चाचा ने बताया कि भतीजा 10 दिन पहले ही गया था। इंधनीमऊ निवासी राकेश (30) गांव निवासी साथी रामजीवन, तेजी लाल व लालजी के साथ दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में निर्माणाधीन भवन में मजदूरी करने गया था। अन्य स्थानों के भी मजदूर यहां पर मौजूद थे। सात मई को काम समाप्त कर वहीं निर्माणाधीन भवन में मजदूर खाना बना रहे थे।
इसी प्रकार आपस में हुई कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। किसी के हाथ में बोतल आ गई, जिसे तोड़ किसी ने राकेश पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ में रह रहे साथी जब तक कुछ समझ पाते आरोपी भाग निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव कब्जे में ले लिया। सूचना पर गांव में मौजूद पिता रामलोटन व छोटा भाई राजेश दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
गांव में मौजूद चाचा साहब लाल ने बताया कि अभी आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। राकेश की पत्नी गुड़िया, पुत्र शिवा व पुत्री संध्या को लेकर मायके वालों के साथ दिल्ली में ही रह रही है। राकेश की माता चंदाकली का रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव में मौजूद चाचा ने बताया कि भतीजा 10 दिन पहले ही गया था। इंधनीमऊ निवासी राकेश (30) गांव निवासी साथी रामजीवन, तेजी लाल व लालजी के साथ दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में निर्माणाधीन भवन में मजदूरी करने गया था। अन्य स्थानों के भी मजदूर यहां पर मौजूद थे। सात मई को काम समाप्त कर वहीं निर्माणाधीन भवन में मजदूर खाना बना रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार आपस में हुई कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। किसी के हाथ में बोतल आ गई, जिसे तोड़ किसी ने राकेश पर वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ में रह रहे साथी जब तक कुछ समझ पाते आरोपी भाग निकला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव कब्जे में ले लिया। सूचना पर गांव में मौजूद पिता रामलोटन व छोटा भाई राजेश दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
गांव में मौजूद चाचा साहब लाल ने बताया कि अभी आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। राकेश की पत्नी गुड़िया, पुत्र शिवा व पुत्री संध्या को लेकर मायके वालों के साथ दिल्ली में ही रह रही है। राकेश की माता चंदाकली का रोकर बुरा हाल है।