{"_id":"681ba8fcd22e4f6364032ed1","slug":"farmer-dies-in-road-accident-seven-people-including-lekhpal-injured-unnao-news-c-221-1-uno1001-130686-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: सड़क हादसों में किसान की मौत, लेखपाल सहित सात लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: सड़क हादसों में किसान की मौत, लेखपाल सहित सात लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, उन्नाव
Updated Thu, 08 May 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हसनगंज/परियर। अलग-अलग सड़क हादसों में किसान की मौत हो गई। लेखपाल सहित सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल और सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज गांव निवासी रामसेवक (42) मंगलवार रात खेत की रखवाली कर पैदल घर लौट रहे थे। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर गांव के सामने सड़क पार करते समय डंपर की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गए। परिजन स्वास्थ्य केंद्र लाए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां किसाना, भाई रमाशंकर, दयाशंकर, बहन रामावती और गोमती बेहाल हैं। कोतवाल संदीप शुक्ल ने बताया कि डंपर का पता लगाया जा रहा है।
दूसरी घटना में हसनगंज तहसील के गांव सैरपुर में तैनात लेखपाल यशवंत राठौर मंगलवार रात बाइक से गंजमुरादाबाद स्थित घर जा रहे थे। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आवागोझा गांव के सामने खड़ी ठेलिया से अनियंत्रित बाइक टकरा गई। हादसे में यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मियागंज सीएचसी ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
तीसरी घटना परियर-बिठूर मार्ग पर कल्याणी पुलिया के पास हुई। बुधवार सुबह नौ बजे चकलवंशी की ओर से आ रहे दूध लदे टैंकर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। घटना में माखी के गुलाबखेड़ा निवासी बोलेरो चालक राकेश, विद्या (39) पत्नी जयराम, विकास, कुसुमा (60) पत्नी सुखलाल, सुंदारा (50) पत्नी गिरधारी, रामखुशी (72) पत्नी राजाराम को चोटें आईं। चालक ने बताया कि गाड़ी में 10 सवारियां थीं। बाकी बाल-बाल बच गईं। सभी बिठूर के महावीर मंदिर मुंडन करवाने जा रहे थे। घटना के बाद टैंकर लेकर भाग रहे चालक का लोगों ने पीछा किया तो वह बिठूर पुल पर गाड़ी खड़ी कर भाग निकला। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज गांव निवासी रामसेवक (42) मंगलवार रात खेत की रखवाली कर पैदल घर लौट रहे थे। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर गांव के सामने सड़क पार करते समय डंपर की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गए। परिजन स्वास्थ्य केंद्र लाए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां किसाना, भाई रमाशंकर, दयाशंकर, बहन रामावती और गोमती बेहाल हैं। कोतवाल संदीप शुक्ल ने बताया कि डंपर का पता लगाया जा रहा है।
दूसरी घटना में हसनगंज तहसील के गांव सैरपुर में तैनात लेखपाल यशवंत राठौर मंगलवार रात बाइक से गंजमुरादाबाद स्थित घर जा रहे थे। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर आवागोझा गांव के सामने खड़ी ठेलिया से अनियंत्रित बाइक टकरा गई। हादसे में यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मियागंज सीएचसी ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरी घटना परियर-बिठूर मार्ग पर कल्याणी पुलिया के पास हुई। बुधवार सुबह नौ बजे चकलवंशी की ओर से आ रहे दूध लदे टैंकर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। घटना में माखी के गुलाबखेड़ा निवासी बोलेरो चालक राकेश, विद्या (39) पत्नी जयराम, विकास, कुसुमा (60) पत्नी सुखलाल, सुंदारा (50) पत्नी गिरधारी, रामखुशी (72) पत्नी राजाराम को चोटें आईं। चालक ने बताया कि गाड़ी में 10 सवारियां थीं। बाकी बाल-बाल बच गईं। सभी बिठूर के महावीर मंदिर मुंडन करवाने जा रहे थे। घटना के बाद टैंकर लेकर भाग रहे चालक का लोगों ने पीछा किया तो वह बिठूर पुल पर गाड़ी खड़ी कर भाग निकला। पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।