{"_id":"681ba9164fdf2a8413057714","slug":"for-not-giving-three-lakh-rupees-in-laws-beat-the-woman-and-threw-her-out-of-the-house-unnao-news-c-221-1-uno1001-130671-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: तीन लाख रुपये न देने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: तीन लाख रुपये न देने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, उन्नाव
Updated Thu, 08 May 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
सफीपुर। मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया। मायके पक्ष ने उसे मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है।
आसीवन थानाक्षेत्र के बीरूगढ़ी गांव निवासी शशिकांत ने बताया कि बेटी अंजली (22) का विवाह 24 अप्रैल 2024 को सफीपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी रिषेंद्र पुत्र सुनीर से किया था। हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बाद भी ससुरालीजन खुश नहीं थे। तीन लाख रुपये के साथ कार, एलसीडी, एसी और कूलर की मांग कर रहे थे। मंगलवार को बेटी से तीन लाख रुपये लाने को कहा, असमर्थता जताने पर बेटी को पीट दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, ससुर, ननद लवी और सास पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल महिला का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
आसीवन थानाक्षेत्र के बीरूगढ़ी गांव निवासी शशिकांत ने बताया कि बेटी अंजली (22) का विवाह 24 अप्रैल 2024 को सफीपुर थानाक्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी रिषेंद्र पुत्र सुनीर से किया था। हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। इसके बाद भी ससुरालीजन खुश नहीं थे। तीन लाख रुपये के साथ कार, एलसीडी, एसी और कूलर की मांग कर रहे थे। मंगलवार को बेटी से तीन लाख रुपये लाने को कहा, असमर्थता जताने पर बेटी को पीट दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, ससुर, ननद लवी और सास पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल महिला का इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन