{"_id":"681ba983262f790c400ac244","slug":"parul-will-conduct-khelo-india-youth-games-unnao-news-c-221-1-uno1004-130683-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स संपन्न कराएंगे पारूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स संपन्न कराएंगे पारूल
संवाद न्यूज एजेंसी, उन्नाव
Updated Thu, 08 May 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
उन्नाव। यूथ गेम्स में शामिल तलवारबाजी प्रतियोगिता को कराने के लिए जिले के पारूल कुमार का चयन किया गया है। उनका चयन टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में किया गया। लोगों ने उन्हें बधाई दी।
अचलगंज ब्लॉक के बसैना निवासी पारूल कुमार कानपुर देहात में बतौर तलवारबाजी कोच तैनात हैं। खेल विभाग की ओर से बिहार के भागलपुर में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है। इसमें उनका चयन टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में किया गया है। यहां वह तलवारबाजी की प्रतियोगिता संपन्न कराएंगे। खेल निदेशालय की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसपर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव सिद्धार्थ कृष्णा, मयंक कुमार, सोनू सिंह, कुशमेश कुमार आदि ने बधाई दी।
विज्ञापन
Trending Videos
अचलगंज ब्लॉक के बसैना निवासी पारूल कुमार कानपुर देहात में बतौर तलवारबाजी कोच तैनात हैं। खेल विभाग की ओर से बिहार के भागलपुर में खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है। इसमें उनका चयन टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में किया गया है। यहां वह तलवारबाजी की प्रतियोगिता संपन्न कराएंगे। खेल निदेशालय की ओर से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसपर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव सिद्धार्थ कृष्णा, मयंक कुमार, सोनू सिंह, कुशमेश कुमार आदि ने बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन