{"_id":"697666406e73dc4a4403d24f","slug":"police-arrested-a-man-with-a-reward-of-25000-rupees-unnao-news-c-214-1-knj1005-143803-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: पुलिस ने 25 हजार के इनामी को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: पुलिस ने 25 हजार के इनामी को पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदरगढ़। लूट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सफलता मिली।
थाना प्रभारी नीलम सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2025 की रात ग्राम मझिला में देसी शराब की दुकान के सेल्समैन अमरनाथ को बदमाशों ने चलती बाइक से डंडा मारकर गिरा दिया था। बाद बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग में रखी नकदी व अन्य सामान लूट लिया था। दुकान मालिक वैभव चतुर्वेदी की तहरीर पर इंदरगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान लूट में दीपक कुशवाहा उर्फ फुलौरी, रोहित, राघव सिंह उर्फ जितेश और रौनक खां का नाम सामने आया था।
पुलिस दीपक, रोहित और राघव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि रौनक घटना के बाद से फरार चल रहा था। एसपी ने रौनक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। रविवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुनहा पुल के पास मझिला गांव निवासी रौनक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
थाना प्रभारी नीलम सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2025 की रात ग्राम मझिला में देसी शराब की दुकान के सेल्समैन अमरनाथ को बदमाशों ने चलती बाइक से डंडा मारकर गिरा दिया था। बाद बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग में रखी नकदी व अन्य सामान लूट लिया था। दुकान मालिक वैभव चतुर्वेदी की तहरीर पर इंदरगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान लूट में दीपक कुशवाहा उर्फ फुलौरी, रोहित, राघव सिंह उर्फ जितेश और रौनक खां का नाम सामने आया था।
पुलिस दीपक, रोहित और राघव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि रौनक घटना के बाद से फरार चल रहा था। एसपी ने रौनक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। रविवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुनहा पुल के पास मझिला गांव निवासी रौनक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
