सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   UP Pollution Update pollution in Meerut, Ghaziabad and Hapur Lucknow

UP Pollution Update: दिवाली के बाद यूपी के इन 5 जिलों की हवा में घुला अधिक 'जहर', राजधानी में इतना है एक्यूआई

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 23 Oct 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार

देशभर में दीपावाली पर इस बार खूब आतिशबाजी हुई। यही वजह है कि प्रदूषण का बम भी फूटा। ध्वनि के साथ-साथ इस बार वायु प्रदूषण भी ज्यादा रहा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।
 

UP Pollution Update pollution in Meerut, Ghaziabad and Hapur Lucknow
देश के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब(फाइल फोटो) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दीपावली पर दो दिन तक हुई आतिशबाजी ने हवा में जहर घोल दिया है। इसकी वजह से प्रदूषण इतना बढ़ा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दो दिन में ही काफी बढ़ गया है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत भी है।
Trending Videos


कई शहरों में वायु गुणवत्ता गुरुवार को खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। जबकि पड़ोसी राज्य दिल्ली के कई इलाकों में बहुत खराब स्थिति दर्ज की गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की साइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, यूपी के मेरठ जिले में सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 332 दर्ज किया गया। जबकि हापुड़ जिले का 244 और बुलंदशहर का 214 दर्ज किया है।

अधिक प्रदूषण वाले जिले एनसीआर में आते हैं। सिर्फ राजधानी लखनऊ की हवा खराब है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में इतना है एक्यूआई
मेरठ - 332
मुज्जफरनगर - 277
हापुड़ - 244
बुलंदशहर - 214
लखनऊ - 211
मुरादाबाद - 185
कानपुर - 183
प्रयागराज - 175
आगरा - 173 
बरेली - 153

नोट- यह आंकड़े वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की साइट से लिए गए हैं।

जानें एक्यूआई रीडिंग के मानक
एक्यूआई रीडिंग को अच्छा (0-50), संतोषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
 

विशेषज्ञों के अनुसार, इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सांस संबंधी दिक्कतों, आंखों में जलन, सिरदर्द और हृदय रोग के खतरे को बढ़ा सकता है। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, ये भी कहा है कि बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह भी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed