आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट से टिकट बुक करना हुआ और आसान, इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ

कोरोना काल के दौरान रेल यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट को पहले से और अपडेट कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक रेल यात्रियों को इसका लाभ मिले सके। वेबसाइट में नए फीचर बढ़ाने के साथ ही यह सुविधा यात्रियों को दी गई कि अब वह टिकट बुक करने के साथ ही होटल, रिटायरिंग रूम और मन पसंद भोजन की भी बुकिंग कर सकेंगे।

पहले से काफी सुलभ और आसान करते हुए वेबसाइट में वन क्लिक रिबुक की सुविधा शुरू की गई है। इसमें फेवरेट जर्नी वन क्लिक में बुक कर सकते हैं। साथ ही वन क्लिक में रिफंड स्टेटस जान पाएंगे। आप किसी ट्रेन में टिकट बुक करा रहे हैं, उसमें यदि वेटिंग टिकट मिल रहा है तो उसके साथ-साथ वेबसाइट यह भी बताएगी कि इस वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की क्या संभावना है। इसके लिए वेबसाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा।

आईआरसीटीसी वेबासाइट में एक सुविधा यह भी है कि जिन ट्रेनों में सीट या बर्थ उपलब्ध होगा, वही ट्रेन की सूची आपको स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। आप चाहें तो सभी ट्रेनों की सूची भी मिलेगी, जिनमें वेटिंग टिकट वाली ट्रेन भी होगी। आईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रेल मंत्री पियूष गोयल ने इस वेबसाइट का अनौपचारिक उद्घाटन किया है।

वेबसाइट यह याद रखेगा कि आप अक्सर किस सेक्टर या रूट का टिकट बुक कराते हैं। आप जिन स्टेशनों या ट्रेन का टिकट बुक कराते होंगे, उसका विवरण आपके साइट खोलते ही सामने आ जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो इस पर यात्री सूची बना कर सुरक्षित कर सकते हैं। भुगतान ब्यौरा के बारे में जानकारी भर कर रख सकते हैं। इससे आपको तत्काल टिकट बुक कराते समय आसानी होगी।