सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   UP Crime News Wife and Lover Kill Husband After Forcing Him to Drink Alcohol Details in Hindi

UP: शराब पिलाई...नशे में होने पर बांधे हाथ-पैर, फिर सीने पर चढ़ प्रेमी संग पति को मार डाला; 25KM दूर फेंकी लाश

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 15 Sep 2025 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के महराजगंज के राजाबारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को 25 किलोमीटर दूर फेंक दिया।

UP Crime News Wife and Lover Kill Husband After Forcing Him to Drink Alcohol Details in Hindi
maharajganj murder - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महराजगंज के कोतवाली ठूठीबारी थाना इलाके में एक पति की हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को घर से 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। 
loader
Trending Videos


कोतवाली ठूठीबारी थाना इलाके के राजाबारी गांव की रहने वाली नेहा रौनियार और उसका प्रेमी जितेंद्र निवासी राजाबारी रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। आरोपी पत्नी ने पहले पति को शराब पिलाई। इसके बाद दुपट्टे से हाथ पैर बांध दिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए आरोपी पत्नी अपने पति के शव को प्रेमी के साथ बाइक से 25 किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क पर फेंक फरार हो गई।

 

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि 13 सितंबर रात करीब 3:00 बजे निचलौल पुलिस को सूचना मिली कि सिंदुरिया निचलौल मार्ग पर दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान नागेश्वर रौनियार निवासी राजाबारी थाना कोतवाली ठूठीबारी के रूप में की।

UP Crime News Wife and Lover Kill Husband After Forcing Him to Drink Alcohol Details in Hindi
मृतक नागेश्वर की फाइल फोटो. रोते बिलखते परिजन. - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शव कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए नागेश्वर रौनियार के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर आरोपी बहू नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र निवासी राजाबारी पर केस दर्ज कर तलाश में जुट गई।

इसी बीच पुलिस रविवार सुबह आरोपी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र को दमकी गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

 

बच्चे को नींद की गोली खिला दिया वारदात को अंजाम 
हत्यारोपी नेहा रौनियार ने यह भी बताया कि साजिश रचने के बाद पति नागेश्वर को किराए के मकान पर बुलाने से पहले बच्चे आदविक को मिठाई में नशे की गोली मिलाकर खिला दी थी। इससे बच्चा गहरी नींद में सो गया। फिर बच्चे को कमरे में किनारे लिटा वारदात को अंजाम दिया।

कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव राजाबारी निवासी केशव राज रौनियार का बेटा नागेश्वर रौनियार (26) बीते शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा। युवक के पिता केशव राज रौनियार ने बताया कि बहू नेहा रौनियार अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर बेटे नागेश्वर रौनियार की बेरहमी गला घोंटकर हत्या कर दी।

 

UP Crime News Wife and Lover Kill Husband After Forcing Him to Drink Alcohol Details in Hindi
रोते-बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इतना ही नहीं प्रेम में हुए अंधी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा नाटक रचा की मानों बेटे नागेश्वर की मौत सड़क हादसे में हुई हो। बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे के शव को 25 किलोमीटर दूर निचलौल-सिंदुरिया मार्ग स्थित दमकी गांव के सामने सड़क पर फेंक कर फरार हो गई थी। वहीं बेटे का शव मिलने की सूचना उन्हें कोतवाली ठूठीबारी पुलिस से मिली उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, मामले में मृत युवक नागेश्वर रौनियार के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर आरोपी बहू नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र निवासी राजाबारी थाना कोतवाली ठूठीबारी के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

शहर में प्रेमी के साथ बच्चे को लेकर रह रही पत्नी से मिलने गया था पति नागेश्वर
कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में हुई वारादात से लोग हैरान हैं कि कैसे कोई पत्नी अपने पति की इस तरह से जान ले सकती है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृत युवक नागेश्वर रौनियार के परिजनों के मुताबिक नागेश्वर घर का बड़ा बेटा था।

काम के सिलसिले में नागेश्वर का अक्सर नेपाल आना जाना लगा रहता था। जिस दौरान करीब छह वर्ष पहले नागेश्वर का नवलपरासी जिला अंतर्गत गोपालपुर निवासी नेहा रौनियार से प्रेम संबंध हो गए। दोनों में एक दूसरे से प्यार इस कदर बढ़ा कि कुछ ही दिनों बाद शादी रचा ली। इस बीच कुछ दिनों के बाद दोनों से बेटा हुआ।

 

वहीं बीते करीब एक वर्ष से नेहा गांव के ही रहने वाला शख्स जितेंद्र के प्रेम प्रसंग में पड़ गई। जिसकी भनक नागेश्वर को लगी, तो वह विरोध करते हुए नेहा पर शिकंजा कसने लगा। वहीं नेहा पति नागेश्वर की सख्ती से प्रेमी जितेंद्र के साथ बेटे आदविक को लेकर चली गई।
 

ऐसे में दोनों महराजगंज शहर स्थित एक किराये की मकान में रहने लगे। जहां पर नागेश्वर ने पहुंचकर पत्नी को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह पति नागेश्वर की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुई। इसी बीच नेहा प्रेमी के साथ साजिश रच पति नागेश्वर को शुक्रवार को मकान पर मिलने के लिए बुलाया।

 

जहां पर पत्नी नेहा नागेश्वर को पहले खूब शराब पिलाई। वहीं नागेश्वर को नशे में होने के बाद हाथ-पैर बांध दिया फिर सीने पर चढ़ पति नागेश्वर की गला घोंटने लगी। इतना ही नहीं प्रेमी भी नागेश्वर पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। कुछ देर बाद नागेश्वर की मौत हो गई। फिर पत्नी मृत पति के शव को नहलाकर कपड़े पहनाए।

UP Crime News Wife and Lover Kill Husband After Forcing Him to Drink Alcohol Details in Hindi
मृतक की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उसके बाद पति के शव को उसकी ही बाइक पर प्रेमी के साथ लेकर निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल सिंदुरिया मार्ग स्थित दमकी गांव के पास पहुंच गई। जहां पर दोनों वारदात को सड़क हादसा को रूप देने के लिए शव और बाइक को सड़क पर छोड़ भाग निकले।

निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार घटना से जुड़ी हर बिंदुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed