सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Athletics 170 claimed for 84 medals Arts Faculty of bhu became champion by winning 27 medals

एथलेटिक्स: 84 पदकों के लिए 170 ने की दावेदारी, 27 पदक जीत कला संकाय बना चैंपियन; 9 घंटे में हुए 8 मैच

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 10 Apr 2025 05:31 AM IST
सार

Sports News: अंतर संकाय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जीते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसमें कला संकाय की टीम कुल 27 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी।

विज्ञापन
Athletics 170 claimed for 84 medals Arts Faculty of bhu became champion by winning 27 medals
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Athletics: विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद बीएचयू की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर संकाय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें महिला और पुरुष वर्ग की 14-14 स्पर्धाओं में 170 खिलाड़ियों ने 84 पदकों के लिए दावेदारी की। इसमें कला संकाय की टीम कुल 27 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी। टीम ने पहले दिन 12, दूसरे दिन 16 और अंतिम दिन 9 पदक जीते।

Trending Videos


पुरुष वर्ग के 100 मीटर दौड़ में कला संकाय के अंकित पटेल ने स्वर्ण और खेला राम ने रजत, राजीव गांधी दक्षिण परिसर के मोहित राज खुजुर ने कांस्य जबकि महिला वर्ग में कला संकाय की नमिला ने स्वर्ण और शृष्टि राणा ने रजत और विज्ञान संस्थान की मीनाक्षी तिवारी ने कांस्य पदक जीता। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पुरुष वर्ग के 400 मीटर दौड़ में कृषि विज्ञान संस्थान के रवींद्र सिंह मीना ने स्वर्ण, विज्ञान संस्थान के गौरव मान ने रजत और कला संकाय के मोहित ने कांस्य वहीं महिला वर्ग में कला संकाय की शिवानी कुमारी स्वर्ण, आर्य महिला पीजी कॉलेज की अंजना सिंह ने रजत और वसंता कॉलेज की कृपनिधि ने कांस्य जीता। 

पुरुष वर्ग के 4×100 मीटर रिले दौड़ में कला संकाय की टीम ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में स्वर्ण और विज्ञान संस्थान टीम ने रजत और डीएवी पीजी कॉलेज टीम ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग का कांस्य वसंता कॉलेज की टीम ने जीता। 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में कला संकाय की टीम स्वर्ण, विज्ञान संस्थान ने रजत और विधि संकाय ने कांस्य पदक जीता। 

रेफरी की भूमिका अंजनी यादव, प्रमोद पाल, सिद्धार्थ सिंह, दिव्यराज सिंह, अभिनव पाठक, अनिल यादव, मोहम्मद हुजैफा ने निभाई। इस अवसर प्रो़ अर्चना सिंह, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. प्रदीप खालखो, डॉ. हरिराम, डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. वैभव राय मौजूद रहे।

इन्होंने जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन-तीन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले महिला और पुरुष वर्ग के दो-दो खिलाड़ियों तीन-तीन स्वर्ण पदक जीत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। चारो खिलाड़ी कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र हैं।

प्रतियोगिता में कला संकाय के अंकित पटेल ने 100, 200 और 4×100 जबकि सूरज पटेल ने 1500, 800 और 4 गुणा 400 मीटर मिक्स रिले में स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में कला संकाय की प्रमिला ने 100 मीटर, लंबी कूद और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक और वर्षा वर्मा ने जेवलिन थ्रो, डिस्क्स थ्रो और 4×100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।

मुख्य अतिथि सर सुंदर लाल अस्पताल के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रश्मि रंजन और विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट मोनिंदर नाथ राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो बीसी कापरी ने की। संचालन आयोजन सचिव डॉ. खुर्शीद अहमद धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रॉबिन सिंह ने किया।

नंबर गेम
  • खिलाड़ी 170
  • मैच ऑफिशियल 8
  • स्पर्धा महिला पुरुष 14-14
  • कुल पदक 84
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed