{"_id":"6798ce66fa65c0b26703c478","slug":"bjp-paid-tribute-to-atal-bihari-vajpayee-by-remembering-him-on-his-birth-anniversary-2025-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, शुरू हुआ ये अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि, शुरू हुआ ये अभियान
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 28 Jan 2025 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा ने वाराणसी समेत पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया है।

भाजपा कार्यालय में मौजूद भाजपा के पदाधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वाजपेयी की जयंती पर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Trending Videos
गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि नई दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इसके साथ ही अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिलों में उन व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके पास अटल जी के साथ साझा किए गए किसी भी क्षण की स्मृति हो। यह स्मृति कागजी माध्यम (जैसे पेपर कटिंग, किताब पर ऑटोग्राफ), ऑडियो या वीडियो क्लिप के रूप में हो सकती है। ऐसे लोगों के पास जाकर उनके अनुभव और स्मृतियों को संकलित किया जाएगा। साथ ही, उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित किया जाएगा, जिन्होंने अटल के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या किसी अन्य संबंधित संगठन में कार्य किया हो।