उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक दिव्यांग का शव पेड़ से लटका मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव मे संदिग्ध हालत में आम के पेड़ से गांव के युवक दीपक मिश्र(कल्लू,25) का शव पेड़ से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बोलने और सुनने में असमर्थ था।
ग्रामीणों के अनुसार, जब वह सुबह शौच के लिए निकले तो देखा कि नहर किनारे आम के पेड़ पर किसी का शव लटक रहा है। पास जाकर देखा तो वो गांव के ही युवक दीपक मिश्रा का था। गले मे दुपट्टे की तरह कपड़ा लिपटा हुआ था।
पहचान होने पर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बेटे के मौत की खबर परिजनों को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए। वहीं परिवार
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। सीओ सदर नृपेंद्र और डाग स्क्वाड मौके पर जांच करने में जुट गए हैं।