वाराणसी: महिला की कनपटी पर तमंचा सटा लूटी सोने की चेन और अंगूठियां, दो और जगह भी लूट


भगवानपुर-डाफी मार्ग पर छित्तूपुर निवासी रामचंद्र जायसवाल की प्लास्टिक के डिब्बों और छोटे गैस सिलिंडर की रिफिलिंग की दुकान है। दुकान पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी बैठतीं हैं। मुन्नी देवी के बेटे महेश ने बताया कि सुबह के समय उसकी दुकान पर बाइक सवार दो युवक आए और प्लास्टिक का डिब्बा दिखाने को कहा।
मुन्नी देवी डिब्बा दिखाने उठी तो एक युवक ने तमंचा सटा दिया और दूसरे ने चेन और अंगूठी उतरवा लीं। महेश ने बताया कि शुगर और ब्लड प्रेशर की मरीज होने के कारण उसकी मां शोर भी नहीं मचा पाई। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार दो बाइक से चार बदमाश आए थे और दुकान से निकल कर तेजी से भागे।
संकटमोचन मंदिर से नकदी और जेवर ले भागे उचक्के
संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए परिवार की नकदी और जेवरों से भरा बैग लेकर उचक्के भाग निकले। हरदोई की आरती वर्मा ने बताया कि उसने शादी में मिली नौ अंगूठी और 50 हजार रुपये बैग में रखे थे।
आरती के साथ गुजरात से आई उसकी बड़ी बहन का परिवार भी साथ था। आरती के अनुसार लाइन में पीछे लगी महिला पर ही उसे बैग चुराने का शक है। घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर नहीं दी।
पुलिस चौकी के समीप बैग ले भागे बदमाश
आशापुर चौकी से चंद कदम की दूरी पर सोमवार को मटरू जायसवाल की बाइक के हैंडल पर टंगा बैग लेकर बदमाश भाग गए। इस संबंध में आशापुर चौकी के पुलिसकर्मियों ने अनभिज्ञता जताई। आशापुर निवासी मटरू बलुआ रोड स्थित परचून की दुकान खोलने जा रहे थे।
आशापुर चौराहा पर रुक कर वह फल लेने लगे। इस दौरान उन्होंने अपना हैंडबैग बाइक के हैंडल पर लटका दिया था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और मटरू का बैग लेकर भाग निकले।