सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Malini Awasti said at book launch in BHU Kashi stronghold of Bhakti movement

BHU: वाराणसी में बोलीं मालिनी अवस्थी, भक्ति आंदोलन का गढ़ रही है काशी; ज्ञानवापी पर कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 27 Apr 2024 11:25 PM IST
सार

बीएचयू में विक्रम संपत की पुस्तक ‘प्रतीक्षा शिव की : ज्ञानवापी काशी के सत्य का उद्घाटन’ का लोकार्पण हुआ। इस दौरान लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि ज्ञानवापी की लड़ाई उत्तर से लेकर दक्षिण तक समूचे भारत ने लड़ी है।

विज्ञापन
Malini Awasti said at book launch in BHU Kashi stronghold of Bhakti movement
बीएचयू में हुआ विक्रम संपत की पुस्तक ‘प्रतीक्षा शिव की : ज्ञानवापी काशी के सत्य का उद्घाटन’ का लोकार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि जब मंदिर तोड़े जा रहे थे, तब प्रभु के गान से ही भक्ति आंदोलन की शुरुआत हुई। काशी भक्ति आंदोलन का गढ़ रही है। जब आप भक्ति आंदोलन का काल क्रम समझने की कोशिश करेंगे तो पता चलेगा। वह शनिवार को बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में काशी मंथन और प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से इतिहासकार डॉ. विक्रम संपत की पुस्तक ‘प्रतीक्षा शिव की : ज्ञानवापी काशी के सत्य का उद्घाटन’ पुस्तक के लोकार्पण के बाद आयोजित परिचर्चा में बोल रही थीं।



इस दौरान मालिनी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि ज्ञानवापी की लड़ाई उत्तर से लेकर दक्षिण तक समूचे भारत ने लड़ी है। डॉ. संपत ने बताया कि इस पुस्तक को लिखने में उनको शृंगेरी पीठ के शंकराचार्य अभिनव शंकरा भारती, हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन का सहयोग मिला। इस पुस्तक से यह सिद्ध होगा कि हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी की मुक्ति की लड़ाई कभी नहीं छोड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्ञानवापी मामले के अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया कि एक लिट फेस्ट में डॉ. संपत से भेंट होने पर इस पुस्तक का विचार जन्मा था। इस पुस्तक के जरिये सामान्य जनमानस को ज्ञानवापी को लेकर चले आ रहे विवाद की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि समझने में मदद मिलेगी।

इससे पूर्व पुस्तक का विमोचन ज्ञानवापी की न्यायिक लड़ाई से चर्चा में आए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य वेंकटरमण घनपाठी, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र, अहसास-वीमेन ऑफ वाराणसी की संयोजक भारती मधोक, काशी मंथन के संयोजक डॉ. मयंक नारायण सिंह और डॉ. विक्रम संपत ने पुस्तक का लोकार्पण किया। परिचर्चा सत्र के सूत्रधार डॉ. मयंक नारायण सिंह रहे। संचालन शुभांगी और सुकेशी ऋषभ ने किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed