{"_id":"69021069a814abfab40b22a2","slug":"man-arrested-for-turning-criminal-to-support-model-wife-in-varanasi-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Crime: मॉडल पत्नी का खर्च उठाने के लिए बना टप्पेबाज, एटीएम से कार्ड बदलकर निकालता था रुपये; गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Crime: मॉडल पत्नी का खर्च उठाने के लिए बना टप्पेबाज, एटीएम से कार्ड बदलकर निकालता था रुपये; गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 06:33 PM IST
सार
Varanasi News: कचहरी में बैंक के आसपास लगे एटीएम से कार्ड बदलकर पैसे निकालने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इधर, मुखबिर से सूचना मिली कि डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला आरोपी पुराने टिकट घर के पास है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी में डेबिट कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले टप्पेबाज को कैंट पुलिस ने सोमवार देर रात कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ के पास पुराने टिकट घर से गिरफ्तार किया। मॉडल पत्नी का खर्च उठाने के लिए वह टप्पेबाज बन गया। पहले वह प्लंबर था। आरोपी संभव कुमार आचार्य निवासी कृष्णापुर शासन, थाना बालीचंद्रपुर (ओडिशा) है। उसके पास से अलग-अलग बैंकों के 30 डेबिट कार्ड और 30 हजार नकद मिले हैं।
ये है पूरा मामला
एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने मंगलवार को बताया कि एक सप्ताह में कचहरी में बैंक के आसपास लगे एटीएम से कार्ड बदलकर पैसे निकालने की सूचना मिली थी। चितईपुर के राजेंद्र बिहार कॉलोनी निवासी लाल बहादुर सिंह और हिरानंदपुर माहपुर निवासी जितेंद्र चौहान ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने की डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला आरोपी पुराने टिकट घर के पास है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में संभव कुमार ने कार्ड बदलकर पैसे निकालने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी मॉडल है। भोजपुरी फिल्मों में काम करने के लिए ऑडिशन दे रही है। पहले प्लंबर था। जिससे उसका खर्च नहीं चल रहा था। पैसे की तंगी की वजह से टप्पेबाजी करने लगा। मुंबई में चोर बाजार से 300 रुपये में 30 ब्लॉक डेबिट कार्ड खरीदे थे।
इसे भी पढ़ें; Research: ड्रैगन फ्रूट के छिलके से और पौष्टिक बनेगी दही, मिलता है एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर; खासियत जान लें
पुलिस ने बताया कि एटीएम में जाने के बाद आरोपी कम पढ़े लिखे लोगों को पैसे निकालने में मदद का झांसा देकर पहले उनके कार्ड से पैसे निकाल कर उन्हें देता था। इस दौरान वह उनका कोड देख लेता था। फिर बातों में उलझा कर उन्हें उसी कंपनी का ब्लॉक कार्ड दे देता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर ओडिशा के थाना बालीपटरा में दो और फूलनकरा थाने में एक व मुंबई के साकीनाका थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वर्तमान में नयागांव जीप कांप्लेक्स महाराष्ट्र में रहता है। कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि संभव के नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है।