{"_id":"68f3313f08594003cf09761b","slug":"mbbs-courses-will-be-offered-at-esic-hospitals-in-10-cities-including-kashi-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छी खबर: काशी सहित 10 शहरों के ईएसआईसी अस्पताल में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, जानें- कब से मिलेगा प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अच्छी खबर: काशी सहित 10 शहरों के ईएसआईसी अस्पताल में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, जानें- कब से मिलेगा प्रवेश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 18 Oct 2025 11:48 AM IST
सार
Varanasi News: काशी सहित 10 शहरों के ईएसआईसी अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। नवंबर के पहले सप्ताह से 50 सीटों पर मेडिकल की कक्षाएं शुरू होंगी।
विज्ञापन
ESIC 2025
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) अस्पताल को नेशनल मेडिकल काउंसिल से मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह से 50 सीटों पर मेडिकल की कक्षाएं शुरू होंगी। कॉलेज के डीन सेल्वाकुमार चैललैय्या ने बताया कि 24 अक्तूबर के बाद से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।
मेडिकल कॉलेज की कुल 50 सीटों में से आठ सीटें देशभर के विद्यार्थियों के लिए, 25 सीटें ईएसआईसी कोटा और 17 सीटें उत्तर प्रदेश राज्य कोटा के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। डीन के मुताबिक, फर्स्ट ईयर के क्लासेज के लिए फैकल्टी की व्यवस्था की गई है। अन्य कक्षाओं के लिए हेडक्वाटर से शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईएसआईसी की ओर से बनारस समेत देश के 10 शहरों में मेडिकल कॉलेज की शुरूआत की गई है। मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग पिंडरा में बननी है। जब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक अस्पताल की बिल्डिंग में ही कक्षाएं चलाई जाएंगी।
बीएचयू के बाद जिले में ईएसआईसी दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। तीसरा मेडिकल कॉलेज मानसिक अस्पताल की जमीन पर बन रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज बन जाने से पूर्वांचल के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।