{"_id":"68f0bc35b8ed16f751085108","slug":"mission-shakti-5-0-student-nandini-became-sdm-for-one-day-sandhya-became-tehsildar-in-varanasi-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन शक्ति 5.0: छात्रा नंदनी बनीं एक दिन की एसडीएम, संध्या तहसीलदार; त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन शक्ति 5.0: छात्रा नंदनी बनीं एक दिन की एसडीएम, संध्या तहसीलदार; त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:05 PM IST
सार
Varanasi News: नंदनी ने कहा कि सरकार महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान के लिए तमाम प्रयास कर रही है। ऐसे में हर गांव में जनसेवा केंद्र पर छात्राओं को निशुल्क सुविधा मिले।
विज्ञापन
छात्रा नंदनी बनीं एक दिन की एसडीएम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिशन शक्ति 5.0 के तहत बुधवार को खालिसपुर के संत नारायण पब्लिक स्कूल की छात्रा नंदनी विश्वकर्मा को एक दिन के लिए एसडीएम पिंडरा और संध्या को तहसीलदार बनाया गया। दोनों ने समस्याओं की सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने दोनों छात्राओं को बुके देकर स्वागत करते हुए कार्य और दायित्व की जानकारी दी। नंदनी से मरुई के राजनाथ ने सरकारी चकरोड पर दबंगों की ओर अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर नंदनी ने राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने तहसील में जाम की समस्या को उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर अधिकारियों को निराकरण का निर्देश दिया। नंदनी ने कहा कि सरकार महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान के लिए तमाम प्रयास कर रही है। ऐसे में हर गांव में जनसेवा केंद्र पर छात्राओं को निशुल्क सुविधा मिले। इससे वो सरकारी और कल्याणकारी योजनाओं के साथ विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकेंगी।
तहसीलदार छात्रा संध्या ने बताया कि तहसीलदार का पद बहुत जिम्मेदारी वाला रहा। कई समस्याएं आई जिसे अधिकारियों के मदद से हल कराया। इस दौरान एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, प्राची केसरवानी, प्रदीप मौर्य, हेमंत कुमार समेत अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।