{"_id":"5f1c1a098ebc3e636e6ba8a8","slug":"old-man-died-leave-suicide-note-wrote-his-daughter-in-law-said-go-and-die-so-i-am-die-in-azamgarh-up","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 'बहू ने कहा जाकर मर जा, तो मैं मर रहा हूं', यह लिख बुजुर्ग ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: 'बहू ने कहा जाकर मर जा, तो मैं मर रहा हूं', यह लिख बुजुर्ग ने दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Sat, 25 Jul 2020 05:09 PM IST
विज्ञापन
demo pic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के दमदियावन गांव स्थित आम के बाग में एक व्यक्ति ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। उसके पास सुसाइड नोट मिला है, जिस पर लिखा है कि बहू ने कहा जा के मर जा, तो मैं मर रहा हूं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
तहबरपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के रहने वाले विजय यादव(58) पुत्र विश्वनाथ शनिवार को दिन में लगभग डेढ़ बजे निजामाबाद थाना क्षेत्र के दमदियावन गांव स्थित आम के बाग में मृत हाल में पाए गए। मृतक ने जहर खाया हुआ था। पास में उसकी साइकिल भी खड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने उसे मृत हाल में देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना पर निजामाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।
इस पर लिखा था कि मैं जहर खाकर मर रहा हूं, बहू गाली देती है और कहती है कि कहीं जाकर मर जा, तो मैं मर रहा हूं। पुलिस ने पत्र को अपनी कस्टडी में ले लिया है और परिजनों को घटना की सूचना भेज दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।