सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Police caught 100 boxes of government liquor with driver and magic van in varanasi

UP: गोदाम से बिना बिल के 100 पेटी सरकारी देशी शराब लेकर जा रहा था बिहार, मैजिक वाहन के साथ पकड़ा गया चालक

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 16 Oct 2025 04:45 PM IST
सार

वाराणसी पुलिस ने 100 पेटी सरकारी देशी शराब को मैजिक से बरामद करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

विज्ञापन
Police caught 100 boxes of government liquor with driver and magic van in varanasi
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी व बरामद शराब - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अवैध देशी शराब की तस्करी कर बिहार बेचने जाते समय एक तस्कर को गुरुवार को पुलिस ने दुर्गा मंदिर के समीप पंचवटी मार्ग से गिरफ्तार किया है। इस बाबत एडीसीपी टी. सरवणन ने थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया देशी शराब चौकाघाट स्थित सरकारी गोदाम से बिना बिल के 100 पेटी शराब अवैध तरीके से तस्करी कर टेंगरामोड़ ले जाया जा रहा था।



मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस पंचवटी मार्ग पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक लाल रंग की पिकअप गाड़ी दुर्गा मंदिर की ओर से आती दिखायी दी। पुलिस को देखकर पिकअप चालक गाड़ी घूमाने लगा तभी पुलिसकर्मी दौड़ कर गाड़ी को घेर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन



गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 100 पेटी देशी शराब लदी था। पुलिस ने जब कागजात मांगा तो चालक नहीं दिखाया और बताया कि शराब चौकाघाट स्थित सरकारी गोदाम से लोड किया गया है। 

जौनपुर निवासी अमित उपाध्याय ने लोड कराकर टेंगरामोड़ पहुंचाने के लिए बोला था। उन्होंने बताया कि अमित उपाध्याय की तलाश की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी की धारा 60/63 के तहत केस दर्ज किया है। पकड़ा गया तस्कर सूबेदार सिंह (52) चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सदलपुरा गांव निवासी है।

सरकारी गोदाम से कैसे निकला देशी शराब
रामनगर पुलिस द्वारा गुरुवार को एक पिकअप से पकड़े गए 100 पेटी देसी सरकारी शराब ने आबकारी विभाग की पोल खोल कर रख दी है। सरकारी गोदाम से बिना बिल के 100 पेटी शराब लोड होकर तस्करी के लिए जाना कर्मचारियों की मिलीभगत को उजागर कर रहा है। 

पुलिस ने इस अवैध तस्करी को पकड़ा तो आबकारी विभाग के सरकारी गोदाम की कारगुजारी सबके सामने आई। इस बाबत एडीसीपी टी. सरवन ने बताया कि सरकारी गोदाम से बिना बिल के निकले शराब की भी जांच की जाएगी। संबंधित विभाग को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बताया कि मुख्य आरोपी पहले सरकारी गोदाम में काम कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस अवैध तस्करी में शामिल किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed