{"_id":"690208b3b4c0107bff0516f5","slug":"students-who-take-entrance-exam-at-kashi-vidyapith-will-get-chance-to-get-admission-in-m-ed-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MGKVP: काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा देने वालों को एमएड में दाखिले का मौका, इस कोर्स में खाली हैं सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MGKVP: काशी विद्यापीठ में प्रवेश परीक्षा देने वालों को एमएड में दाखिले का मौका, इस कोर्स में खाली हैं सीटें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 05:59 PM IST
सार
Varanasi News: स्ववित्तपोषित कोर्स में बची हुई सीटों के लिए उन अभ्यर्थी को आवेदन करना है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दी है और किन्हीं कारणवश प्रवेश नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
काशी विद्यापीठ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-27 में एमएड कोर्स में दाखिला न ले पाने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय की ओर से एमएड में स्ववित्तपोषित कोर्स के तहत खाली सीटों पर एक बार फिर प्रवेश का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थी, जिनका प्रवेश नहीं हो पाया है, उनसे 31 अक्तूबर तक आवेदन करने को कहा गया है।
विश्वविद्यालय में रेगूलर कोर्स के साथ ही स्ववित्तपोषित कोर्स के तहत एमएड की पढ़ाई होती है। इसमें 30 सीटें हैं। 17 अक्तूबर को काउंसिलिंग के बार भी सीट नहीं भर पाई थी। विश्वविद्यालय एमएड के स्ववित्तपोषित कोर्स में अब भी करीब 18 सीटें बची हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर प्रवेश प्रकिया शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि बची हुई सीटों के लिए उन अभ्यर्थी को आवेदन करना है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा दी है और किन्हीं कारणवश प्रवेश नहीं हो पाया है। इन्हें 31 अक्तूबर तक आवेदन करने को कहा गया है। प्रवेश परीक्षा प्राप्तांक यानी स्कोर कार्ड के साथ आवेदन को शिक्षाशास्त्र विभाग में जमा करना होगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी विभाग से ली जा सकती है।
जिनका हुआ है प्रवेश, आज उनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन
शिक्षाशास्त्र विभाग के तहत चलने वाले एमएड कोर्स में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन बुधवार को होगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे विभाग बुलाया गया है। प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि प्रवेश लेने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रवेश शुल्क जमा कर उसकी रसीद विभाग में जमा कर दिया है, उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। इसके लिए सभी प्रमाण पत्रों को लेकर अभ्यर्थियों को आना होगा।