सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Almora News ›   A procession was taken out with stray animals and a demonstration was held in the tehsil in almora

Uttarakhand: अब तो सुनिए साहब...बेसहारा पशुओं के साथ जुलूस निकाल तहसील में प्रदर्शन, चेतावनी दी

अमर उजाला नेटवर्क, अल्मोड़ा Published by: हीरा मेहरा Updated Fri, 28 Nov 2025 12:32 PM IST
सार

स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चौकोट जन सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले स्याल्दे विकासखंड मुख्यालय में चल रहा आमरण अनशन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने बेसहारा पशुओं के साथ जुलूस निकाल कर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। 

विज्ञापन
A procession was taken out with stray animals and a demonstration was held in the tehsil in almora
स्याल्दे में लावारिस पशुओं के साथ जुलूस निकालते आंदोलनकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चौकोट जन सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले स्याल्दे विकासखंड मुख्यालय में चल रहा आमरण अनशन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने बेसहारा पशुओं के साथ जुलूस निकाल कर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो दिसंबर को बैंकों को छोड़कर अन्य सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी का ऐलान किया।

Trending Videos

बृहस्पतिवार को सराईखेत, इकूखेत, नैल, देघाट, वल्मरा समेत अन्य क्षेत्रों के सियानगर में एकत्रित हुए। यहां से बेसहारा जानवरों के साथ जुलूस निकालकर तहसील स्याल्दे परिसर में पहुंचे। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। बेसहारा पशुओं को तहसील परिसर में देखकर प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में तहसीलदार आविद अली और एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने स्थिति को संभाला।

विज्ञापन
विज्ञापन

बेसहारा 36 पशुओं को मछोड़ स्थित गोशाला को भेजा गया। साथ ही आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि 25 पशुओं को जय गुरु कृपा गोशाला जयखाल भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य बेसहारा पशुओं को अन्य गोशालाओं में भेजा जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांगें जल्द पूरी न होने पर दो दिसंबर को बैंकों को छोड़कर अन्य सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। साथ ही चचरोटी और चंपानगर चौराहे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

प्रदर्शन और जुलूस में ये रहे शामिल
प्रदर्शन करने वालों में ललित बिष्ट, राकेश बिष्ट, हितेश बिष्ट, राधारमण उप्रेती, जितेंद्र रजवार, दिगंबर धौलाखंडी, सुनील टम्टा, संजय नेगी, सौरभ खाती, ऋषि रावत, मनोज पटवाल, जगत कंडारी, प्रयाग शर्मा, आनंद राम, नंदी देवी, भागरथी देवी, मंजू उप्रेती और भावना देवी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed