{"_id":"69289f6415daad3d3500c36a","slug":"the-poor-condition-of-the-road-poses-a-serious-threat-to-the-safety-of-students-almora-news-c-232-1-alm1002-136964-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: सड़क की बदहाली विद्यार्थियों की सुरक्षा भारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: सड़क की बदहाली विद्यार्थियों की सुरक्षा भारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
फोटो - 27एएलएम 03पी- खंड शिक्षा कार्यालय को जोड़ने वाली बदहाल सड़क। संवाद
विज्ञापन
रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण गांधी कुटीर सड़क खंड शिक्षा कार्यालय और तीन सरकारी विद्यालयों को जोड़ती है। लंबे समय से किसी की नजर इस जर्जर हो चुकी सड़क पर नहीं पड़ रही है। सड़क की बदहाली के चलते पर्यटकों और विद्यार्थियों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और प्रस्ताव भेजने के बाद भी अब तक विभाग या सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे न केवल आमजन परेशान हैं, बल्कि शिक्षा विभाग और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुधारीकरण के लिए कई बार प्रस्ताव भेजे और शिकायतें दर्ज कराई गईं लेकिन विभागीय स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जल्द से जल्द सड़क का स्थायी सुधार हो
लोगों का कहना है कि सड़क की गंभीर हालत को देखकर तुरंत मरम्मत की आवश्यकता है, ताकि बच्चों, कर्मचारियों और पर्यटकों को राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द सड़क का स्थायी सुधार किया जाए, जिससे ताड़ीखेत क्षेत्र की शिक्षा, पर्यटन और यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिल सके।
कई विद्यार्थी हो चुके हैं चोटिल
रानीखेत। इस सड़क से रोजाना 250 से अधिक विद्यार्थी विद्यालयों को आवाजाही करते हैं लेकिन बदहाल सड़क और कीचड़ भरे गड्ढों से उनकी आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। बारिश के बाद सड़क फिसलन भरी हो जाती है और कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं।
गांधी कुटीर में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में आई कमी
सालाना पांच हजार से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला गांधी कुटीर अब खराब सड़क के कारण उपेक्षित हो रहा है। पर्यटक वाहन ऊपर तक नहीं ले जा पाते और रास्ते से ही लौट जाते हैं जिससे पर्यटन को नुकसान पहुंच रहा है।
सड़क सुधारीकरण को लेकर उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही इस रास्ते में क्षतिग्रस्त हुई दीवार को लेकर भी पत्राचार किया गया है।
हरेंद्र साह, खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत
Trending Videos
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों और प्रस्ताव भेजने के बाद भी अब तक विभाग या सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे न केवल आमजन परेशान हैं, बल्कि शिक्षा विभाग और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुधारीकरण के लिए कई बार प्रस्ताव भेजे और शिकायतें दर्ज कराई गईं लेकिन विभागीय स्तर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जल्द से जल्द सड़क का स्थायी सुधार हो
लोगों का कहना है कि सड़क की गंभीर हालत को देखकर तुरंत मरम्मत की आवश्यकता है, ताकि बच्चों, कर्मचारियों और पर्यटकों को राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द सड़क का स्थायी सुधार किया जाए, जिससे ताड़ीखेत क्षेत्र की शिक्षा, पर्यटन और यातायात व्यवस्था को नई दिशा मिल सके।
कई विद्यार्थी हो चुके हैं चोटिल
रानीखेत। इस सड़क से रोजाना 250 से अधिक विद्यार्थी विद्यालयों को आवाजाही करते हैं लेकिन बदहाल सड़क और कीचड़ भरे गड्ढों से उनकी आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। बारिश के बाद सड़क फिसलन भरी हो जाती है और कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं।
गांधी कुटीर में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में आई कमी
सालाना पांच हजार से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला गांधी कुटीर अब खराब सड़क के कारण उपेक्षित हो रहा है। पर्यटक वाहन ऊपर तक नहीं ले जा पाते और रास्ते से ही लौट जाते हैं जिससे पर्यटन को नुकसान पहुंच रहा है।
सड़क सुधारीकरण को लेकर उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही इस रास्ते में क्षतिग्रस्त हुई दीवार को लेकर भी पत्राचार किया गया है।
हरेंद्र साह, खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत