{"_id":"69289ff10682641f43018d3d","slug":"there-is-no-bus-service-on-the-bhatraunjkhan-betalghat-route-people-rely-on-taxis-almora-news-c-232-1-shld1002-136975-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: भतरौंजखान- बेतालघाट मार्ग पर नहीं बस सेवा, टैक्सी के भरोसे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: भतरौंजखान- बेतालघाट मार्ग पर नहीं बस सेवा, टैक्सी के भरोसे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भतरौंजखान (अल्मोड़ा)। भतरौंजखान से बेतालघाट को बसों का संचालन नहीं होता है। लोग अधिक किराया चुकाकर टैक्सियों से सफर करने को मजबूर हैं। सहालग सीजन में टैक्सियों का भी संचालन नहीं होता है, ऐसे में उनकी मुसीबतों से जूझना पड़ता है।
भतरौंजखान- बेतालघाट मार्ग पर रोडवेज और अन्य बसों का संचालन नहीं होता है। बस सेवा न होने से नौघर, विनकोट, सुनस्यारी, पटोड़ी, लेधरा आदि गांवों के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों को टैक्सियों में सफर करना पड़ता है। सहालग सीजन में टैक्सियां भी शादियों में बुक रहती है। इससे रूटों पर टैक्सियों की कमी हो जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों को सफर करने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार अस्पताल उपचार कराने जा रहे बीमार लोगों को भी वाहन नहीं मिलता है। इससे उन्हें भी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों को सब्जी समेत अन्य उपज को बाजार ले जाने भी दिक्कतें होती है। टैक्सी चालक भी सीजन में मनमाना किराया लेते हैं जिससे लोगों की जेब ढीली होती है। कई बार लोगों की टैक्सी चालकों से बहस भी हो जाती है।
च्यूनी के पूर्व प्रधान गोपाल दत्त नैनवाल ने कहा कि क्षेत्र के लिए वस का संचालन करने की मांग की है ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।
Trending Videos
भतरौंजखान- बेतालघाट मार्ग पर रोडवेज और अन्य बसों का संचालन नहीं होता है। बस सेवा न होने से नौघर, विनकोट, सुनस्यारी, पटोड़ी, लेधरा आदि गांवों के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को टैक्सियों में सफर करना पड़ता है। सहालग सीजन में टैक्सियां भी शादियों में बुक रहती है। इससे रूटों पर टैक्सियों की कमी हो जाती है। ऐसे में स्थानीय लोगों को सफर करने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार अस्पताल उपचार कराने जा रहे बीमार लोगों को भी वाहन नहीं मिलता है। इससे उन्हें भी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों को सब्जी समेत अन्य उपज को बाजार ले जाने भी दिक्कतें होती है। टैक्सी चालक भी सीजन में मनमाना किराया लेते हैं जिससे लोगों की जेब ढीली होती है। कई बार लोगों की टैक्सी चालकों से बहस भी हो जाती है।
च्यूनी के पूर्व प्रधान गोपाल दत्त नैनवाल ने कहा कि क्षेत्र के लिए वस का संचालन करने की मांग की है ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।