UK: जेलेटिन ट्यूब मामले में वांछित अभियुक्त धरा, चट्टान काटने के लिए अपने ठेकेदार पिता से लिया था विस्फोटक
सल्ट क्षेत्र में मिले जेलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। इस मामले में पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त को धर दबोचा है।
विस्तार
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में मिले जेलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। इस मामले में पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त को धर दबोचा है। थाना सल्ट क्षेत्र में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों के पास खुले स्थान से 161 बेलनाकार जेलेटिन ट्यूब बरामद हुई थी।
इसमें पुलिस एक अभियुक्त प्रशांत कुमार बिष्ट को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अन्य संलिप्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने इस मामले में वांछित अभियुक्त ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी निवासी ग्राम व पोस्ट पाटी थाना पाटी जिला चंपावत को भिकियासैंण से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ललित ने बताया कि वर्ष 2016-17 में तीन किमी लंबी सड़क निमार्ण का कार्य किया था। इसमें प्रशांत कुमार बिष्ट और वह पार्टनर थे। निर्माणाधीन सड़क में चट्टान काटने के लिए ललित ने अपने ठेकेदार पिता से जेलेटिन ट्यूब ली थी। वर्तमान में पिता का निधन हो चुका है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी भुवन जोशी,विवेचक थानाध्यक्ष देघाट अजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह, उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, सुरेंद्र सिंह, राकेश भट्ट, राजेश भट्ट, इरशाल उल्ला, अवधेश कुमार, गणेश पांडे, चंदन सिंह आदि शामिल रहे।