{"_id":"69668cfe535686ed0c06b3df","slug":"counseling-tested-candidates-spending-the-night-in-the-bitter-cold-almora-news-c-232-1-alm1014-138648-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: काउंसलिंग ने ली अभ्यर्थियों की परीक्षा, कड़ाके की ठंड में बिताई रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: काउंसलिंग ने ली अभ्यर्थियों की परीक्षा, कड़ाके की ठंड में बिताई रात
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। अटल उत्कृष्ट पीएमश्री जीआईसी अल्मोड़ा में प्राथमिक सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित काउंसलिंग सोमवार देर रात तक चली। रात में तापमान में गिरावट आने से अभ्यर्थियों को कड़ाके की ठंड में रात बितानी पड़ी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि विभाग और प्रशासन के इंतजाम बेहतर होते तो उन्हें असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ता।
बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, काशीपुर, रुड़की सहित उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए अल्मोड़ा पहुंचे थे। सुबह 10 बजे से रात तक इंतजार करने के बाद भी कई अभ्यर्थियों का नंबर नहीं आने से उन्हें कड़ाके की ठंड़ में खुले में रहना पड़ा। कई अभ्यर्थियों को पर्याप्त आश्रय नहीं मिल सका। उन्हें ठंड में ही रात बितानी पड़ी। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। कहा कि यदि व्यवस्थाएं दुरुस्त होती तो समय से काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती। उनके मुताबिक, उन्हें काउंसलिंग के दौरान पूरी जानकारी और सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए थीं।
Trending Videos
बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, काशीपुर, रुड़की सहित उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए अल्मोड़ा पहुंचे थे। सुबह 10 बजे से रात तक इंतजार करने के बाद भी कई अभ्यर्थियों का नंबर नहीं आने से उन्हें कड़ाके की ठंड़ में खुले में रहना पड़ा। कई अभ्यर्थियों को पर्याप्त आश्रय नहीं मिल सका। उन्हें ठंड में ही रात बितानी पड़ी। अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। कहा कि यदि व्यवस्थाएं दुरुस्त होती तो समय से काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती। उनके मुताबिक, उन्हें काउंसलिंग के दौरान पूरी जानकारी और सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन