{"_id":"69668d2d732650984100a2ce","slug":"gold-jewellery-stolen-from-a-house-in-deghat-area-fir-lodged-almora-news-c-232-1-alm1014-138674-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Almora News: देघाट क्षेत्र में घर से सोने के जेवरात चोरी, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Almora News: देघाट क्षेत्र में घर से सोने के जेवरात चोरी, प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अल्मोड़ा
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्मोड़ा। थाना देघाट क्षेत्र में एक घर से सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने नामजद के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (1) और 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को गंगानगर देघाट निवासी रेनू तिवारी ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। कहा कि बीते अक्तूबर महीने से बाजपुर मजराबक्स चीनी मिल निवासी रामू ठाकुर पुत्र सुरेश पाल सैनी देघाट क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था। दया भाव दिखाकर वह पति की सहमति पर उसे हर रोज खाना खिलाती थीं जिसके बदले में वह पैसे का भुगतान करता था। रामू ठाकुर उसके घर में खाना खाने के लिए आवाजाही करता था। उन्होंने कहा कि वह जनवरी में कुछ दिन खाना खाने नहीं आया। इस पर उन्होंने उसे कॉल किया। उसने बताया कि वह देघाट से चले गया है। इसके बाद पीड़िता ने अपनी अलमारी की जांच की। इस दौरान उन्हें पता चला कि अलमारी में रखे उनके जेवरात नहीं हैं। उन्होंने तहरीर में कहा कि उन्हें पूरा शक है कि रामू ठाकुर ही उनके जेवर चोरी करके ले गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को मामले की विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। कहा मामले की विवेचना के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मंगलवार को गंगानगर देघाट निवासी रेनू तिवारी ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। कहा कि बीते अक्तूबर महीने से बाजपुर मजराबक्स चीनी मिल निवासी रामू ठाकुर पुत्र सुरेश पाल सैनी देघाट क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था। दया भाव दिखाकर वह पति की सहमति पर उसे हर रोज खाना खिलाती थीं जिसके बदले में वह पैसे का भुगतान करता था। रामू ठाकुर उसके घर में खाना खाने के लिए आवाजाही करता था। उन्होंने कहा कि वह जनवरी में कुछ दिन खाना खाने नहीं आया। इस पर उन्होंने उसे कॉल किया। उसने बताया कि वह देघाट से चले गया है। इसके बाद पीड़िता ने अपनी अलमारी की जांच की। इस दौरान उन्हें पता चला कि अलमारी में रखे उनके जेवरात नहीं हैं। उन्होंने तहरीर में कहा कि उन्हें पूरा शक है कि रामू ठाकुर ही उनके जेवर चोरी करके ले गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को मामले की विवेचना करने के निर्देश दिए हैं। कहा मामले की विवेचना के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन