Almora News: चार करोड़ से होगी छात्रावास में रह रही छात्राओं की सुरक्षा, खुद को असहज महसूस कर रही हैं छात्राएं
अल्मोड़ा महिला पॉलिटेक्निक में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
विस्तार
अल्मोड़ा में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के छात्रावासों में रहकर प्रशिक्षण ले रही छात्राएं अब खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी। छात्राओं की सुरक्षा के लिए चार करोड़ रुपये से छात्रावासों की सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने से छात्रावासाें में रह रही 150 छात्राओं को राहत पहुंचेगी।
जिले की छात्राओं को तकनीकी ज्ञान देने के लिए धार की तूनी के पास वर्ष 1987 में महिला पॉलिटेक्निक स्थापित किया गया। संस्थान में नगर सहित जिले के ताकुला, लमगड़ा, बसौली, सोमेश्वर, हवालबाग आदि क्षेत्रों की 250 छात्राएं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण ले रही हैं। इनमें से 150 छात्राएं तीन छात्रावासों में रहकर यहां प्रशिक्षण ले रही हैं लेकिन लंबे समय से उनकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी छात्रावास में चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो सका। ऐसे में छात्राएं छात्रावास में खुद को असहज महसूस करती हैं। आखिरकार प्रशासन ने छात्राओं की इस परेशानी को गंभीरता से लिया।
तीन करोड़ 84 लाख रुपये से छात्राओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण होगा। इस पहल से छात्राओं की पढ़ाई के बीच अब सुरक्षा बाधा नहीं बनेगी। सुरक्षा दीवार के साथ ही संस्थान के मुख्य द्वार पर गार्ड रूम भी तैयार किया जाएगा। दिन और रात दोनों समय छात्राओं की सुरक्षा के लिए यहां गार्ड तैनात रहेंगे।
चार ट्रेड हो रहे हैं संचालित
अल्मोड़ा महिला पॉलिटेक्निक में 250 छात्राएं तीन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण ले रही हैं। यहां कंप्यूटर सांइस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग ट्रेड संचालित हो रहे हैं।
संस्थान के छात्रावासों में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई चहारदीवारी को निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। छात्रावास में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने से छात्राओं को राहत पहुंचेगी। -रेखा असवाल, प्रधानाचार्य, महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा