{"_id":"695628f6656f14a88706179e","slug":"devotees-offered-prayers-with-reverence-at-jageshwar-dham-in-almora-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक किए दर्शन, धाम प्रबंधन ने की थी बेहतर व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक किए दर्शन, धाम प्रबंधन ने की थी बेहतर व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
अल्मोड़ा में वर्षांत और नव वर्ष के अवसर पर जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन धाम का आध्यात्मिक माहौल और श्रद्धालुओं का उत्साह किसी भी रूप में कम नहीं हुआ।
जागेश्वर धाम पहुंचे श्रद्धालु ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अल्मोड़ा में वर्षांत और नव वर्ष के अवसर पर जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन धाम का आध्यात्मिक माहौल और श्रद्धालुओं का उत्साह किसी भी रूप में कम नहीं हुआ। धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ जागेश्वर, हनुमान, पुष्टि माता, महामृत्युंजय, केदारनाथ, भैरव, चंडिका और कुबेर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया।
Trending Videos
हल्द्वानी से आए श्रद्धालु रवि परिहार ने कहा कि जागेश्वर धाम में उन्हें अद्भुत दिव्य शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, और यहां आने से मन को गहरी शांति मिलती है। फरीदाबाद (हरियाणा) से आए श्रद्धालु हिमांशु कुंतल और नवीन कुंतल ने कहा कि शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अचानक जागेश्वर धाम आकर उन्हें कुछ पल शांति और सुकून का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि यहा का वातावरण मानसिक तनाव को दूर कर, आत्मा को आनंदित करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धाम प्रबंधन ने इस अवसर पर सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए विशेष सतत सेवा सुनिश्चित की, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

कमेंट
कमेंट X