{"_id":"6946dfa4ae639e10d602c36d","slug":"17-km-long-road-from-titoli-to-pali-chowk-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-431-crore-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120820-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: टिटोली-पाली चौक तक 4.31 करोड़ से बनेगी 1.7 किमी लंबी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: टिटोली-पाली चौक तक 4.31 करोड़ से बनेगी 1.7 किमी लंबी सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। कपकोट विधानसभा क्षेत्र के कांडा–सानिउडियार–रावतसेरा मोटर मार्ग से कटे टिटोली क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। सीएम ग्राम संपर्क योजना के तहत टिटोली से पाली चौक तक 1.7 किमी लंबे ग्रामीण मोटर मार्ग के निर्माण को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। शासन से सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ 31 लाख का बजट जारी कर दिया गया है।
टिटोली और पाली चौक क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। वर्तमान में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़ रास्तों से पैदल चलना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बीमारों, बुजुर्गों और गर्भवतियों को होती है जिन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीण आज भी डोली का सहारा लेने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों को भी रोजमर्रा की पढ़ाई के लिए जोखिम भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है। अब शासन से सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करेगा। सड़क निर्माण की स्वीकृत होने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
....कोट
ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। अब सड़क निर्माण के लिए शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। विभागीय प्रक्रिया के बाद जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा। -सुरेश गढि़या, विधायक कपकोट
Trending Videos
टिटोली और पाली चौक क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे। वर्तमान में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़ रास्तों से पैदल चलना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी बीमारों, बुजुर्गों और गर्भवतियों को होती है जिन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीण आज भी डोली का सहारा लेने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों को भी रोजमर्रा की पढ़ाई के लिए जोखिम भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है। अब शासन से सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। विभाग जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करेगा। सड़क निर्माण की स्वीकृत होने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
....कोट
ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। अब सड़क निर्माण के लिए शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। विभागीय प्रक्रिया के बाद जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा। -सुरेश गढि़या, विधायक कपकोट

कमेंट
कमेंट X