{"_id":"6946e1146e5a9545970cfcc4","slug":"painting-work-started-in-the-city-discussion-on-formation-of-committees-in-the-meeting-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120839-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: नगर में शुरू हुआ रंगरोगन, बैठक में समितियों के गठन पर चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: नगर में शुरू हुआ रंगरोगन, बैठक में समितियों के गठन पर चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जनवरी में होने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। नगर में रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है। नगरपालिका में मेले के संचालन के लिए विभिन्न समितियों के गठन पर चर्चा की गई। समितियों को अंतिम रूप देने और कलाकारों को आमंत्रित करने पर विमर्श किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले के सफल संचालन के लिए समिति गठन पर चर्चा हुई। इस दौरान झांकी समिति, सांस्कृतिक समिति, स्वच्छता समिति, भोजन समिति, व्यापारी समाधान समिति, अलाव समिति के गठन को अंतिम रूप दिया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में स्टार नाइट के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कलाकारों पर भी चर्चा हुई। जल्द ही समिति और कलाकारों के नाम तय कर दिए जाएंगे।
मेले से पूर्व नगर को सजाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पुलों पर रंगरोगन का काम शुरू हो गया है। घाटों की सफाई की जा रही है। पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि मेले को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संवाद
भव्य और प्लास्टिक मुक्त होगा मेला
बागेश्वर। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उत्तरायणी मेले को इस बार भव्य और पर्यावरण अनुकूल बनाने की तैयारी है। मेले के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा और सजावट में केले के पत्तों व फूलों जैसे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। सीडीओ आरसी तिवारी ने विकास भवन में वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। शुक्रवार को आयोजित बैठक में सीडीओ तिवारी ने स्पष्ट किया कि 13 से 20 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने तोरण द्वारों के डिजाइन और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
Trending Videos
नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले के सफल संचालन के लिए समिति गठन पर चर्चा हुई। इस दौरान झांकी समिति, सांस्कृतिक समिति, स्वच्छता समिति, भोजन समिति, व्यापारी समाधान समिति, अलाव समिति के गठन को अंतिम रूप दिया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में स्टार नाइट के लिए आमंत्रित किए जाने वाले कलाकारों पर भी चर्चा हुई। जल्द ही समिति और कलाकारों के नाम तय कर दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले से पूर्व नगर को सजाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पुलों पर रंगरोगन का काम शुरू हो गया है। घाटों की सफाई की जा रही है। पालिकाध्यक्ष खेतवाल ने कहा कि मेले को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संवाद
भव्य और प्लास्टिक मुक्त होगा मेला
बागेश्वर। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उत्तरायणी मेले को इस बार भव्य और पर्यावरण अनुकूल बनाने की तैयारी है। मेले के दौरान प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा और सजावट में केले के पत्तों व फूलों जैसे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। सीडीओ आरसी तिवारी ने विकास भवन में वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। शुक्रवार को आयोजित बैठक में सीडीओ तिवारी ने स्पष्ट किया कि 13 से 20 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने तोरण द्वारों के डिजाइन और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

कमेंट
कमेंट X