{"_id":"6946e1eb6fcc6ba64a0caf04","slug":"roadways-depot-will-have-to-wait-longer-for-a-permanent-workshop-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120826-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: रोडवेज डिपो को स्थायी कार्यशाला के लिए अभी और करना होगा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: रोडवेज डिपो को स्थायी कार्यशाला के लिए अभी और करना होगा इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिले की रोडवेज डिपो को स्थायी कार्यशाला के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। ताकुला-अल्मोड़ा मार्ग पर कार्यशाला का भवन तो बनकर तैयार हो चुका है लेकिन तकनीकी औपचारिकताएं और नापजोख का कार्य शेष होने के कारण इसे अब तक डिपो को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है।
ढाई साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी डिपो को अपनी कार्यशाला नसीब नहीं हुई है। वर्तमान में बसों की रुटीन जांच और मरम्मत का कार्य डिपो परिसर में ही अस्थायी रूप से किया जा रहा है। छत और उचित संसाधनों के अभाव में तकनीशियनों को कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच वाहनों को ठीक करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उचित प्लेटफॉर्म न होने से बसों के नीचे घुसकर काम करना जोखिम भरा भी रहता है। कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम रानीखेत का दावा है कि उन्होंने कार्यशाला निर्माण कार्य पूरा कर लिया है जबकि डिपो प्रशासन के पास अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। ताकुला मार्ग पर बन रही इस कार्यशाला को मार्च 2025 तक हर हाल में शुरू होना था लेकिन अब कार्यदायी संस्था का कहना है कि भवन तक सड़क पहुंचाने के लिए एप्रोच मार्ग नहीं होने से वहां तक बसों का पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।
....कोट
भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है लेकिन एप्रोच मार्ग के लिए बजट उपलब्ध नहीं होने के चलते इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। एप्रोच सड़क के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद एप्रोच सड़क का निर्माण कर इन्वेंटरी तैयार की जाएगी और हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -हरीश प्रकाश, परियोजना प्रबंधक, पेयजल निर्माण निगम रानीखेत
....कोट
कार्यशाला भवन अभी हमें हस्तांतरित नहीं हुआ है। कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य पूर्ण होने की कोई भी लिखित सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। -विजय तिवारी, प्रभारी एआरएम रोडवेज डिपो
Trending Videos
ढाई साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी डिपो को अपनी कार्यशाला नसीब नहीं हुई है। वर्तमान में बसों की रुटीन जांच और मरम्मत का कार्य डिपो परिसर में ही अस्थायी रूप से किया जा रहा है। छत और उचित संसाधनों के अभाव में तकनीशियनों को कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बीच वाहनों को ठीक करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उचित प्लेटफॉर्म न होने से बसों के नीचे घुसकर काम करना जोखिम भरा भी रहता है। कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम रानीखेत का दावा है कि उन्होंने कार्यशाला निर्माण कार्य पूरा कर लिया है जबकि डिपो प्रशासन के पास अभी इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। ताकुला मार्ग पर बन रही इस कार्यशाला को मार्च 2025 तक हर हाल में शुरू होना था लेकिन अब कार्यदायी संस्था का कहना है कि भवन तक सड़क पहुंचाने के लिए एप्रोच मार्ग नहीं होने से वहां तक बसों का पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
....कोट
भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है लेकिन एप्रोच मार्ग के लिए बजट उपलब्ध नहीं होने के चलते इसका संचालन नहीं हो पा रहा है। एप्रोच सड़क के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद एप्रोच सड़क का निर्माण कर इन्वेंटरी तैयार की जाएगी और हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। -हरीश प्रकाश, परियोजना प्रबंधक, पेयजल निर्माण निगम रानीखेत
....कोट
कार्यशाला भवन अभी हमें हस्तांतरित नहीं हुआ है। कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य पूर्ण होने की कोई भी लिखित सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। -विजय तिवारी, प्रभारी एआरएम रोडवेज डिपो

कमेंट
कमेंट X